23 नवंबर को बनेगा शुक्र-बुध का दुर्लभ योग, चमकेगी इन तीन राशियों की किस्मत!

न्यूज तक डेस्क

• 12:10 PM • 15 Nov 2025

23 नवंबर से एक अनोखा ग्रह संयोग बन रहा है. शुक्र और बुध का 12 महीने बाद होने वाला यह दुर्लभ योग तीन राशियों के लिए खुशियां बरसाने वाला है.

follow google news
1

1/8

|

23 नवंबर से शुक्र-बुध के दुर्लभ योग से तुला, कर्क और मकर राशि वालों को धन, करियर और पारिवारिक सुख में बदलाव देखने को मिल सकता है. आइए जानते हैं, इस योग का इन राशियों पर क्या असर पड़ेगा.

2

2/8

|

तुला राशि के जातकों के लिए यह संयोग लग्न भाव में पड़ रहा है. इससे आपका व्यक्तित्व और आकर्षक बनेगा. निर्णय लेने की क्षमता तेज होगी. नौकरी या बिजनेस में नए मौके मिलेंगे. कड़ी मेहनत का फल मिलेगा और बड़े मुनाफे के द्वार खुलेंगे. 

3

3/8

|

तुला: स्टूडेंट्स पढ़ाई में ज्यादा फोकस करेंगे. कॉम्पिटिटिव एग्जाम में जीत के योग हैं. प्रॉपर्टी में निवेश फायदेमंद साबित होगा. सिंगल लोगों को शादी का प्रपोजल आ सकता है. कुल मिलाकर, यह समय सफलता और खुशहाली का है.

4

4/8

|

कर्क राशि वालों के लिए शुक्र-बुध की युति चौथे भाव में बनेगी. इससे घरेलू सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी. नया वाहन या प्रॉपर्टी खरीदने का मौका मिलेगा. परिवार में हंसी-खुशी का वातावरण रहेगा. दोस्तों और साथियों का साथ मजबूत होगा. 

5

5/8

|

कर्क: शिक्षा या स्किल सीखने में तरक्की होगी. बिजनेस प्रोजेक्ट्स से अच्छा फायदा होगा. मां और ससुराल वालों से रिश्ते मजबूत रहेंगे. यह योग जीवन को और आरामदायक बनाएगा.

6

6/8

|

मकर राशि के लोगों को यह योग कर्म भाव में फायदा देगा. जॉब में प्रमोशन या नए अवसर मिलेंगे. सही फैसले लेने की ताकत बढ़ेगी. बिजनेस में लाभ के संकेत हैं. मेहनत रंग लाएगी और बड़े प्रॉफिट के रास्ते खुलेंगे. व्यापारियों को अच्छी कमाई होगी. कारोबार बढ़ाने का समय है. कुल मिलाकर, प्रोफेशनल लाइफ में तेजी आएगी.

7

7/8

|

ज्योतिषी कहते हैं यह संयोग 12 महीनों बाद आया है. इसलिए इन राशियों के लोगों को सकारात्मक रहना चाहिए. छोटे-छोटे प्रयास भी बड़े नतीजे दे सकते हैं.

8

8/8

|

ध्यान दें, ज्योतिषीय गणनाएं और गोचर के प्रभाव हर व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करते हैं, इसलिए यह सिर्फ एक सामान्य जानकारी है.

यह भी पढ़ें...
follow whatsapp