अजमेर: BJP नेता के खूनी खेल का हुआ खुलासा, बाहरवाली के चक्कर में घरवाली के साथ बड़ा कांड

अजमेर में रक्षाबंधन के दिन बीजेपी नेता रोहित सैनी पर पत्नी संजू सैनी की हत्या का आरोप. लूटपाट की कहानी पर पुलिस को हुआ शक और हो गया पर्दाफाश.

अजमेर हत्या, बीजेपी नेता पत्नी मर्डर, रोहित सैनी, संजू सैनी मर्डर, रक्षाबंधन हत्या, Ajmer BJP leader murder, Raksha Bandhan murder case
तस्वीर: राजस्थान तक.

News Tak Desk

• 07:52 PM • 11 Aug 2025

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

बीजेपी नेता ने पत्नी की हत्या कर उसे लुटेरों के अटैक का रंग देने की कोशिश की.

point

पत्नी की हत्या के पीछे दूसरी महिला के साथ संबंध का एंगल सामने आया.

अजमेर में रक्षाबंधन के दिन एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई. महिला अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसके लिए ईश्वर से दुआएं मांगकर घर लौट रही थी. महिला अपने पति के साथ बेखौफ घर लौट रही थी. उसे क्या पता था कि बीच रास्ते पर मौत उसका इंतजार कर रही है. 

Read more!

लहूलुहान हालत में पत्नी संजू सैनी को लेकर बीजेपी के सिलोरा मंडल महामंत्री रोहित सैनी किशनगढ़ के सरकारी अस्पताल में पहुंचते हैं. पत्नी की जांच-पड़ताल के बाद डॉक्टर उन्हें मृत घोषित कर करते हैं. रोहित भी घायल होते हैं. सूचना पर पुलिस पहुंचती है. BJP नेता से मामले को लेकर पूछताछ करती है और लुटपाट की कहानी का पता चलता है. 

नेताजी खुद घायल थे...बोले- लुटेरों ने हमला कर दिया 

बीजेपी लीडर रोहित सैनी ने पुलिस को बताया कि वो रक्षाबंधन के दिन पत्नी को लेकर उसके मायके गए थे. भाई को राखी बांधने के बाद संजू उनके साथ लौट रही थी. रास्ते में लुटेरों ने हमला कर दिया. पत्नी का गला रेत दिया. पत्नी की मौत हो गई और वे घायल हो गए. घटना के बाद उन्हें भी अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. 

पुलिस को नहीं पची नेताजी की बात 

पुलिस को नेताजी की ये कहानी पची नहीं. मामला सदिग्ध लगा तो पुलिस ने जांच शुरू की. पता चला कि नेताजी की उनकी पत्नी से अनबन रहती थी. अनबन की वजह जान पुलिस के मामला समझते देर न लगी. 

मामला 'पति-पत्नी और वो' का आया 

पता चला कि रोहित की पत्नी संजू से नहीं बनती थी. संजू को वे पसंद नहीं करते थे. उनका दिल तो कहीं और लग गया था. नेताजी का दिल दूसरी महिला से लगा और उधर पत्नी का दिल में आग धधकने लगी. आए दिन इस बात को लेकर झगड़े होने लगे. 

पति ने बनाया पत्नी की हत्या का प्लान 

आरोप है कि रोहित सैनी ने पत्नी संजू को अपने और प्रमिका के रास्ते से हमेशा-हमेशा के लिए हटा देने का निर्णय लिया. दो दोस्तों की मदद ली और षड्यंत्र रच लिया. डेट और प्लेस सब तय हो गया. ड्रामे का क्लाइमेक्स भी रच दिया गया. साजिश के तहत रोहित पत्नी संजू को लेकर उसके मायके गया. भाई को राखी बांधने के बाद पत्नी रोहित के साथ घर लौट रही थी. बीच रास्ते में साजिश के प्यादे खून के प्यासे बैठे थे. 

वही हुआ जो रचा गया था. संजू को मौत के घाट उतार रोहित को हल्की चोटें देकर उसके दोस्त फरार हो गए. रोहित मृत पत्नी को लेकर अस्पताल पहुंचा ताकि हत्याकांड को लूटपाट का रंग देकर लुटेरों की दहशगर्दी के धुएं से अपने अपराध को पूरी तरह से ढक सके. पर ऐसा हुआ नहीं. जांच-पड़ताल की लपटें साजिश तक पहुंच गईं और लुटेरों की दहशगर्दी का धुआं...धुआं-धुआं हो गया. 

यह भी पढ़ें: 

कोटा के रामगंज मंडी वाले नेता जी का डर्टी कांड, बहू ने बताई ऐसी बातें कि शॉक्ड रह गए लोग
 

    follow google news