Rajasthan News: राजस्थान के अलवर में उस समय हड़कंप मच गया जब शहर के विवेकानंद नगर स्थित सेक्टर-4 में एक मकान के पास बम जैसी संदिग्ध वस्तु मिलने की खबर फैली. इस संदिग्ध वस्तु में एक डिजिटल टाइमर भी लगा हुआ था जो लगातार चल रहा था, जिसे देखकर स्थानीय लोगों और पुलिस के होश उड़ गए.
ADVERTISEMENT
अरावली विहार थाना पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली, टीम तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने देखा कि एक काले रंग के बॉक्सनुमा सामान पर टेप लगी हुई है और उसके बीच में टाइमर चल रहा है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत उच्च अधिकारियों और बम निरोधक दस्ते (BDDS) को सूचित किया गया.
सुरक्षित स्थान पर ले जाई गई वस्तु
आसपास घनी आबादी होने के कारण किसी भी संभावित खतरे को टालने के लिए पुलिस टीम उस संदिग्ध वस्तु को लेकर अलवर की प्रसिद्ध जयसमंद झील (बांध) पहुंची. झील का बड़ा हिस्सा सूखा होने और वहां आबादी न होने के कारण उसे सुरक्षित स्थान पर रखा गया है ताकि यदि कोई धमाका हो तो जनहानि न हो.
जयपुर से बुलाई गई बम निरोधक टीम
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, जयपुर से बम निरोधक दस्ता और एटीएस (ATS) की टीम को रवाना कर दिया गया है. टीम के आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह वास्तव में कोई विस्फोटक है या किसी ने दहशत फैलाने के लिए शरारत की है. फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि संदिग्ध वस्तु रखने वाले का पता लगाया जा सके.
ये भी पढ़ें: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने क्यों पकड़े अपने कान? वायरल वीडियो ने मचाया हड़कंप
ADVERTISEMENT

