राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने क्यों पकड़े अपने कान? वायरल वीडियो ने मचाया हड़कंप

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मंत्री जी एक पूर्व जिला अध्यक्ष की ट्रांसफर की मांग पर मजाकिया अंदाज में अपने कान पकड़ते नजर आ रहे हैं.

ट्रांसफर पर क्या बोलें मंत्री
ट्रांसफर पर क्या बोलें मंत्री
social share
google news

राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर अपने कड़क अंदाज और बयानों के लिए जाने जाते हैं, लेकिन हाल ही में उनका एक बेहद अलग और मजाकिया रूप देखने को मिला. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में मदन दिलावर एक व्यक्ति से बातचीत के दौरान अपने कान पकड़कर माफी मांगते दिख रहे हैं.

क्या है पूरा मामला?

वीडियो में मदन दिलावर एक सोफे पर बैठे हैं और उनके साथ बीजेपी के एक पूर्व जिला अध्यक्ष (मनोहर पालीवाल) बैठे नजर आ रहे हैं. बातचीत के दौरान जब ट्रांसफर (तबादलों) का जिक्र आता है, तो मंत्री मदन दिलावर अचानक हंसते हुए अपने दोनों कान पकड़ लेते हैं और 'सॉरी-सॉरी' कहने लगते हैं. यह देख वहां मौजूद अन्य लोग भी ठहाके लगाने लगते हैं.

मंत्री मदन दिलावर ने दी सफाई

वीडियो वायरल होने के बाद जब पत्रकारों ने मंत्री जी से इस बारे में सवाल किया, तो उन्होंने इसे 'निकृष्टता की पराकाष्ठा' बताया.

यह भी पढ़ें...

उन्होंने कहा, 'यह एक निजी बातचीत थी जिसे गलत तरीके से वीडियो बनाकर वायरल किया गया है. कान पकड़ने वाला वाकया केवल एक मजाक था, क्योंकि सामने बैठे व्यक्ति उनके पुराने मित्र हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि वे अपने मित्रों के सामने हाथ भी जोड़ सकते हैं और माफी भी मांग सकते हैं, इसमें कुछ भी गंभीर नहीं है.'

तबादलों की लिस्ट के बीच आया वीडियो

गौरतलब है कि हाल ही में राजस्थान शिक्षा विभाग ने प्रिंसिपलों के तबादलों की एक बड़ी सूची जारी की है. ऐसे समय में ट्रांसफर को लेकर मंत्री का यह मजाकिया अंदाज चर्चा का विषय बना हुआ है. मंत्री दिलावर ने यह भी कहा कि भविष्य में वे इस बात का ध्यान रखेंगे कि किससे और कैसे बात करनी है.

ये भी पढ़ें: 'जाट है तो क्या Dotasra को छोड़ दूंगा? Gehlot ने कितना खाया'? Hanuman Beniwal का सबसे बड़ा हमला!

    follow on google news