Alwar: सैन समाज के कार्यक्रम में बोलीं वसुंधरा राजे- ‘जब मंदिर जाती हूं तो लोग मेरी हंसी उड़ाते हैं, लेकिन…’

Alwar News: अलवर के टहला एरिया स्थित नारायणी माता क्षेत्र में सैन समाज की पदयात्रा और सम्मेलन आयोजित हो रहा है. इसमें देश भर से सैन समाज के लोग शामिल हो रहे हैं. इस कार्यक्रम में गुरुवार रात को पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने कहा कि अभी सड़कों के हालात खराब है. […]

Alwar: सैन समाज के कार्यक्रम में बोलीं वसुंधरा राजे- 'जब मंदिर जाती हूं तो लोग मेरी हंसी उड़ाते हैं,

Alwar: सैन समाज के कार्यक्रम में बोलीं वसुंधरा राजे- 'जब मंदिर जाती हूं तो लोग मेरी हंसी उड़ाते हैं,

Himanshu Sharma

29 Sep 2023 (अपडेटेड: 29 Sep 2023, 06:23 AM)

follow google news

Alwar News: अलवर के टहला एरिया स्थित नारायणी माता क्षेत्र में सैन समाज की पदयात्रा और सम्मेलन आयोजित हो रहा है. इसमें देश भर से सैन समाज के लोग शामिल हो रहे हैं. इस कार्यक्रम में गुरुवार रात को पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने कहा कि अभी सड़कों के हालात खराब है. लेकिन प्रदेश में भाजपा (Rajasthan BJP) की सरकार आते ही लोगों को बेहतर सड़के मिलेगी. लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी. साथ ही रुके हुए विकास कार्य भी शुरू हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि मैं जब मंदिर और संतों की शरण में जाती हूं. तो लोग मेरी हंसी उड़ाते हैं. लेकिन संत के माध्यम से ही भगवान तक पहुंचा जा सकता है.

Read more!

सैन समाज के सम्मेलन में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, उडीसा, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, गुजरात सहित देश के विभिन्न राज्यों से हजारों की संख्या में लोग अलवर पहुंच रहे हैं. कार्यक्रम में गुरुवार रात को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पहुंची. वहां लोगों ने उनका स्वागत किया. तो वसुंधरा राजे ने समाज के लोगों की जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद देश भर से आए संतों का आभार जताते हुए कहा किस समाज ने हमेशा से उनके साथ दिया है. इसलिए आज वो एक मुकाम पर हैं.

संतों के और समाजों के आशीर्वाद से सफलता मिली

साथ ही उन्होंने कहा कि अभी जिस रास्ते से वो आई हैं. वहां के हालात खराब है. जगह सड़कें टूटी हुई हैं. लेकिन प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही सभी सड़कों को ठीक कराया जाएगा व क्षेत्र का विकास होगा. आज संतों के और समाजों के आशीर्वाद से ही उनको प्रदेश में बार-बार सफलता मिली है. उन्होंने आम जनता से कहा कि आम जनता ही नेताओं का भगवान होती हैं. क्योंकि आम जनता में लोग ही नेताओं को सत्ता में काबिज करते हैं.

सैन समाज ने वसुंधरा के सामने रखी मांग

उन्होंने कई बार संत समाज का जिक्र करते हुए कहा कि उनसे जो संत समाज ने कहा है और मांगा है. उन्होंने हमेशा से समाज को वो दिया है. जब-जब उनकी सरकार रही प्रदेश का खूब विकास हुआ. इस दौरान सैन समाज के संतों व नेताओं ने वसुंधरा राजे का स्वागत किया. तो रास्ते में जगह-जगह विभिन्न राज्यों के लोगों ने भी वसुंधरा राजे को रोक कर उनका स्वागत किया. उन्होंने कहा की धार्मिक आयोजनों में जाने का जब भी उनको मौका मिलता है. वो हमेशा जाती हैं. भगवान ने दुनिया बनाई दुनिया में लोग बने. उन लोगों को सुंदर बनाने का काम सैन समाज ने किया है. इस दौरान सैन समाज के संतों व नेताओं द्वारा कुछ मांगे वसुंधरा के सामने रखी गई.

कौन है वसुंधरा के खास भाटी जिन्होंने की है घर वापसी?

    follow google newsfollow whatsapp