एग्जाम की तैयारी के दौरान मुलाकात और फिर लिव-इन में रहे युवक-युवती, लव-स्टोरी का खौंफनाक अंत जानकर कांप जाएगी रूह!

राजस्थान के अलवर का यह मामला दिल दहला देने वाला है. कोचिंग स्टूडेंट के बीच 5 साल पहले शुरू प्रेम कहानी, जब युवक ने युवती से शादी का झांसा दिया. इसी झूठे वादे की आड़ में युवक ने युवती का शारीरिक शोषण भी किया. उसके बाद जब युवती ने काफी दवाब डाला तो युवक को मजबूरन शादी कर ली. जिसके बाद युवक ने उसे काफी प्रताड़ित किया.

NewsTak

Himanshu Sharma

• 04:34 PM • 04 Aug 2024

follow google news

राजस्थान के अलवर का यह मामला दिल दहला देने वाला है. कोचिंग स्टूडेंट के बीच 5 साल पहले शुरू प्रेम कहानी, जब युवक ने युवती से शादी का झांसा दिया. इसी झूठे वादे की आड़ में युवक ने युवती का शारीरिक शोषण भी किया. उसके बाद जब युवती ने काफी दवाब डाला तो युवक को मजबूरन शादी कर ली. जिसके बाद युवक ने उसे काफी प्रताड़ित किया. कभी डंडो से पिटाई तो कभी निर्वस्त्र कर उसके गुप्तांगों पर डंडो से वार किया. इस पूरे मामले का खुलासा तब हो गया है, जब पीड़िता थाने पहुंच गई. 

Read more!

मामला अलवर के रैणी थाना क्षेत्र का है. जहा एक गांव में रहने वाली एक युवती की सोशल मीडिया पर गांव के ही एक लड़के से बातचीत शुरू हुई. दोनों जयपुर की कोचिंग में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने लगे. बातचीत शुरू हुई तो दोनों ने साथ रहने का फैसला लिया. 5 साल तक शादी का झांसा देकर आरोपी पीड़िता का शारीरिक शोषण करता रहा. युवती के दबाव बनाने पर शादी की और उसके बाद पति-पत्नी की तरह दोनों रहने लगे. 

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने दूसरी शादी कर ली थी. जब पीड़िता को इसका पता चला तो, वो आरोपी के घर पहुंची. वहां परिजनों ने पीड़िता की डंडों से पिटाई की व निर्वस्त्र करके उसके गुप्तांगों पर डंडों से वार किए. जिसके बाद पीड़िता ने थाने पहुंचकर शिकायत दी.

 

 

जयपुर में मुलाकात के बाद दोनों पहुंच गए दिल्ली

पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. पुलिस की एक टीम दिल्ली और दूसरी टीम जयपुर भेजी गई है. राजगढ़ डिप्टी एसपी मामले की जांच पड़ताल कर रही है. रिपोर्ट के मुताबिक एसएससी की कोचिंग करने के लिए जब युवती जयपुर गई तो उसी दौरान युवक से भी उसकी मुलाकात हुई. आरोपी तपेश मीणा ने उससे कुछ देर बाद कहा कि वो दिल्ली जाकर आईएएस की तैयारी करना चाहता है. वो भी उसके साथ चले और वही दिल्ली में तैयारी करें. दोनों दिल्ली गए और वहां किराए पर एक फ्लैट लिया. दोनों वहीं रहने लगे. तपेश ने दिल्ली में भी कई बार संबंध बनाए. करीब 8 महीने तक दिल्ली में रहने के बाद दिसंबर 2019 में दोनों जयपुर आ गए और जयपुर में किराए का कमरा लेकर रहने लगे. जून 2022 तक वो दोनों साथ लिव-इन में रहे. इस दौरान कई बार तपेश ने पीड़िता के साथ संबंध बनाए.

फिर झूठ बोलकर घर चला गया युवक

इसी दौरन तपेश ने पीड़िता से कहा कि उसके परिवार के लोग उसे घर बुला रहे हैं, उसे गांव जाना होगा. तपेश गांव आ गया व पीड़िता जयपुर में ही रहती थी. उसने कहा कि एक बार नौकरी लग जाएगी तो दोनों शादी कर लेंगे. इसके बाद तपेश जयपुर आता और फिर कुछ दिन साथ रहकर वापस चला जाता. यह सिलसिला सालों तक चलता रहा. इसी साल 11 अप्रैल को तपेश दो दिनों के लिए जयपुर आया तो पीड़िता ने उस पर शादी का दबाव बनाया है. इसके बाद तपेश और पीड़िता ने आर्य समाज मंदिर में शादी की. शादी के कुछ दिन बाद तपेश अपने गांव आ गया और यह सिलसिला आगे भी चलता रहा. पीड़िता ने युवक से उसके साथ गांव चलने के लिए कहा, लेकिन उसने मना कर दिया. इसी बीच तपेश पीड़िता को इग्नोर करने लगा. उससे बातचीत कम कर दी. कई बार पीड़िता ने संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उससे संपर्क नहीं हो पाया।.

युवक के माता-पिता और परिजनों ने पीड़िता को बनाया बंधक!

जब बीतें महीने 23 जुलाई को पीड़िता तपेश के घर पहुंची तो उसके माता-पिता को उसने सारी बात बताई. उसने तपेश के माता-पिता को शादी की फोटो भी दिखाई. फोटो देखकर वो लोग भड़क गए और उन्होंने कहा कि 18 अप्रैल 2024 को तपेश की गांव में शादी हो चुकी है. पीड़िता का आरोप है कि जब इस पूरे प्रकरण की जानकारी तपेश के माता-पिता और परिजनों को दी तो उन्होंने लड़की को बंधक बना लिया और उसके साथ बेरहमी से मारपीट की.

इस दौरान तपेश के परिजनों ने उसको निर्वस्त्र कर दिया और उसके गुप्तांग पर डंडों से वार किए. इस निर्मम मारपीट के चलते पीडित अचेत हो गई. इस पर तपेश के परिजन पीड़िता को उसके घर के बाहर पटक कर चले गए. अचेत अवस्था में पीड़िता के परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. कई दिनों बाद अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पीड़िता पूरी घटना की जानकारी परिजनों को दी. एएसपी ग्रामीण प्रियंका श्रीवास्तव ने कहा कि इस मामले की जांच राजगढ़ डिप्टी एसपी कर रही हैं. 

    follow google newsfollow whatsapp