थप्पड़ खाने वाले SDM का पुराना Video वायरल, हनुमान बेनीवाल हुए हमलावर, नरेश मीणा के लिए मचा बवाल

हनुमान बेनीवाल ने कहा- एसडीएम अमित चौधरी खुराफाती टाइप का अधिकारी है, वो नागौर में तैनात था तब मैं भी उसकी खिदमत करना चाहता था, लेकिन मेरे भाई नरेश मीणा ने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारकर मेरा काम आसान कर दिया है.  

NewsTak

तस्वीर: सोशल मीडिया से.

बृजेश उपाध्याय

19 Nov 2024 (अपडेटेड: 19 Nov 2024, 05:16 PM)

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

सांसद हनुमान बेनीवाले ने भी कहा- एसडीएम को और थप्पड़ मारना था.

point

राजस्थान के कई जिलों से नरेश मीणा की रिहाई को लेकर उठी मांग.

राजस्थान में नरेश मीणा की रिहाई के लिए प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आवाजें उठनी शुरू ही हुई थीं कि एक वीडियो वायरल होने लगा. ये वीडियो उन्हीं एसडीएम साहब का बताया जा रहा है जिन्हें नरेश मीणा ने उपचुनाव वोटिंग के दौरान 13 नवंबर को थप्पड़ जड़ दिया था. वीडियो में कथित रूप से एसडीएम अमित चौधरी कुर्सी पर बैठे हैं और फरियाद लेकर आए किसानों को खुली धमकी दे रहे हैं. कह रहे हैं चले जाओ, जो करना है कर लेना, नहीं जाओगे तो फिर मारूंगा. इधर नरेश मीणा के पक्ष में सांसद हनुमान बेनीवाल भी आ गए हैं. 

Read more!

हनुमान बेनीवाल ने थप्पड़ कांड पर नरेश मीणा का समर्थन करते हुए कहा कि नरेश मीणा ने सही किया. उसे एक थप्पड़ ही मारा है, उसे और भी कई थप्पड़ मारने थे. एसडीएम अमित चौधरी खुराफाती टाइप का अधिकारी है, वो नागौर में तैनात था तब मैं भी उसकी खिदमत करना चाहता था, लेकिन मेरे भाई नरेश मीणा ने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारकर मेरा काम आसान कर दिया है.  

वायरल वीडियो में क्या है?

मालपुरा एसडीएम अमित चौधरी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. बूंदी जिले के हिंडोली उपखंड के चोरड़ा गांव में चरागाह पर दो कमरे के निर्माण को लेकर खुद एसडीएम अमित चौधरी एक व्यक्ति को धमकाते दिखे. अब एसडीएम अमित चौधरी के ऐसे तेवर देखकर कोई भी अंदाजा लगा सकता है  कि विवादों से इनका चोली दामन वाला साथ रहा है. अब सवाल ये है कि 13 तारीख को वोटिंग वाले दिन समरावता गांव में क्या इन्होंने अपनी दबंगई दिखाने की कोशिश नहीं की होगी. 

नरेश मीणा ने पोलिंग बूथ पर ही एसडीएम को थप्पड़ मारा था. नरेश मीणा ने आरोप लगाया था कि एसडीएम अमित चौधरी जोर जबरदस्ती कर वहां वोट डलवा रहे थे. नरेश के आरोप की पुष्टि की गई तो एक आशा सहयोगिनी भी वही बात कहती दिखी, जो नरेश मीणा मीडिया और पुलिस के सामने चीख-चीखकर कह रहे थे.  

14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं नरेश मीणा

देवली उनियारा से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले नरेश मीणा अब 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं. पूरे प्रदेश में यहां तक पड़ोसी राज्यों में भी नरेश की रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शन चल रहा है. नरेश को लेकर कोर्ट क्या निर्णय लेने वाला है इसमें अभी वक्त है, लेकिन एक बात तो सबकी समझ में आ चुकी है कि एक अकेले नरेश मीणा ने कांग्रेस पार्टी के साथ ही भजनलाल सरकार को भी हिलाकर रख दिया है.

वीडियो देखें 

यह भी पढ़ें: 

अफसरों को जूते मारकर...नरेश मीणा के बाद अब कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर बिगड़े बोल
 

    follow google newsfollow whatsapp