Pakistan से लौटकर नौकरी खोज रही अंजू, अब नसरुल्लाह का क्या होगा? जानें

अंजू बच्चों के साथ समय बिता रही है. जैसे ही बेटा अंजू के पास आया उसने उसे गले लगा लिया. अंजू भी बच्चों के साथ शॉपिंग कर रही है और उनके साथ ही घूम रही है.

NewsTak

Himanshu Sharma

• 01:07 PM • 22 Dec 2023

follow google news

Anju is looking for a job: बच्चों के लिए भारत लौटी अंजू (anju nasrullah) को बच्चे मिल चुके हैं. वो उसके साथ है. अंजू बच्चों के साथ समय बिता रही है. जैसे ही बेटा अंजू के पास आया उसने उसे गले लगा लिया. अंजू भी बच्चों के साथ शॉपिंग कर रही है और उनके साथ ही घूम रही है. अंजू ने कहा कि वो नौकरी की तलाश कर रही है. जल्द ही वो नौकरी करेगी. अभी वो दिल्ली में किराए के मकान में रह रही है.

Read more!

भिवाड़ी की रहने वाली अंजू सोशल मीडिया फ्रेंड नसरुल्लाह से मिलने के लिए पाकिस्तान चली गई. वहां अंजू और नसरुल्लाह ने शादी कर ली. पांच माह बाद अंजू वापस भारत लौटी. सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों ने उससे पूछताछ की. उसके बाद वो लगातार मीडिया से बचती हुई दिखाई दी.

अंजू ने कहा कि उसके दोनों बच्चे उसके पास हैं. उनके साथ समय बिता रहे हैं और खुश हैं. लंबे समय से वो भी बच्चों के पास आने का प्रयास कर रही थी. अंजू ने कहा -‘मुझे लगा था कि बच्चे किस तरह का रिएक्शन करेंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. बच्चों के साथ का समय अच्छा गुजर रहा है. लंबे समय बाद सुकूंन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि वो अभी दिल्ली में एक किराए के मकान में रह रही हैं. भिवाड़ी में पुरानी नौकरी से उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. वहां ज्यादा समय तक बैठने का काम है. वो अब नई नौकरी की तलाश कर रही हैं. नई नौकरी मिलने के बाद नसरुल्लाह भारत आएंगे. नसरुल्ला ने भारत आने के लिए वहां प्रक्रिया शुरू की है.

अंजू ने कहा कि नसरुल्लाह ने उनको पाकिस्तान को घुमाया था. वो भी नसरुल्लाह को हिंदुस्तान में घूमाना चाहती हैं. अरविंद के साथ तलाक के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि अभी वो बच्चों के साथ समय बिताने में व्यस्त हैं.आगे की प्रक्रिया भी की जाएगी. अंजू ने कहा कि उनके सभी दस्तावेज भिवाड़ी के पते पर हैं. इसलिए भिवाड़ी उनको जाना पड़ेगा.

    follow google newsfollow whatsapp