राजस्थान रोडवेज का एक वीडियो तो आपने देखा ही होगा. मुंह पर कपड़ा बांधे हरियाणा पुलिस की लेडिज कॉन्स्टेबल किराया देने से मना कर रही है. वहीं रोडवेज बस का कंडक्टर भी अड़ गया है कि किराया लेकर रहेगा. बस खड़ी करा दी गई है. यात्री भी लेडीज पुलिस को बोल रहे हैं. लंबी बहस हो रही है. कंडक्टर बस से उतर जाने को कह रहा है.
ADVERTISEMENT
इस वीडियो के वायरल होने के बाद से तो राजस्थान रोडवेज की दिल्ली और हरियाणा आने वाली बसों पर शामत ही आ गई है. बसों को रोककर जमकर चालान काटे जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर अब एक दूसरा वीडियो भी वायरल होने लगा है. इस वीडियो में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी राजस्थान रोडवेज की बस का चालान काट रहा है. लंबी-चौड़ी चालान रसीद पर सिग्नेचर कराने के साथ फोन पर किसी से बात करता हुआ नजर आ रहा है.
ट्रैफिक पुलिस ने कहा- जितना हो सकता जी उतना कर दिया है
नए वीडियो में ट्रैफिक पुलिस चालान काटने के साथ फोन पर बात करते हुए कहते दिख रहा है- 'जितना इसपे हो सकता था न जी उतना कर दिया है. बता तो दिया मैंने आपको कि जितना ज्यादा से ज्यादा हो सकता था उतना कर दिया है. विदाउट लाइसेंस, विदाउट सीट बेल्ट, विदाउट बेल्ट, विदाउट स्टैंड सवारी उठाना, बदतमीजी करना...ये सब लगा दिया है जी. ओके भाई... नवीन नाम है भाई...जब मन करे जहां मन करे वहां मिलना जी...कोई समस्या नहीं है. फिलहाल यहीं हूं. आगे का बदली हो जाए तो पता नहीं. फिलहाल यहीं हूं.'
एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बस कंडेक्टर कहते नजर आ रहा है- गलती हमने थोड़े ही की थी. एक शख्स ने गलती की और आप सबका चालान काट रहे हो. इसपर ट्रैफिक पुलिस कहती है- 'कौन सी गलती.. कौन लेडी कॉन्स्टेबल.. हम नहीं जानते.'
कुल मिलाकर अभी तक राजस्थान रोडवेज की 50 से ज्यादा बसों का चालान हो चुका है. इधर राजस्थान रोडवेज के डीपो में ड्राइवर और कंडक्टर को लाइसेंस रखने, वर्दी में रहने, सीट बेल्ट लगाने और स्टैंड पर सवारियां लेने के साथ किसी भी सूरत में ओवर स्पीड नहीं होने की हिदायत दी जा रही है.
क्या है पूरा मामला?
राजस्थान रोडवेज की एक बस में हरियाणा पुलिस की लेडी कॉन्स्टेबल सफर कर रही थी. इस दौरान कंडक्टर ने किराया मांगा, लेडी कॉन्स्टेबल- 'टिकट नहीं कटती.' फिर कंडक्टर ने कहा- हमारे यहां तो कटती है. लाओ, 50 रुपए दो, धारूहेड़ा जाना है तो...इसपर लेडी पुलिस ने किराया देने से मना किया तो कंडक्टर ने बस रुकवा दी और नीचे उतरने को कहा. इधर लेडी पुलिस ने उतरने से भी इनकार किया और कहा- हरियाणा में पुलिस का स्टाफ चलता है...इसपर कंडक्टर बोला-इसमें (राजस्थान बस में) नहीं चलता है.
कंडक्टर ने कहा- सैलरी नहीं मिलती क्या?
इधर कंडक्टर ने पूछा- क्यों? सैलरी नहीं मिलता आपको?...इसपर लेडी कॉन्स्टेबल ने कहा- सैलरी से ही कटते हैं....कंडक्टर ने कहा- राजस्थान रोडवेज में नहीं कटते...इसपर लेडी कॉन्स्टेबल ने कहा- कोई बात नहीं, नहीं कटते तो। हरियाणा में चलाओगे तो कटेंगे.
यहां देखें पूरा वीडियो
यह भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT