भीलवाड़ाः मौसम का बिगड़ा मिजाज, खेतों में गिरे ओले को कुछ यूं हटाते दिखे किसान

Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम का मिजाज बदल गया है. शनिवार दोपहर बाद अचानक मौसम बिगड़ने से ओलावृष्टि शुरू हो गई. जिसके चलते किसान काफी चिंतित है. क्योंकि ओले पड़ने से खेतों में पड़ी गेहूं, जौ और चना की फसल पूरी तरह से खराब हो चुकी है. ओलावृष्टि होने के दौरान किसानों को काफी मुश्किलों […]

NewsTak

प्रमोद तिवारी

19 Mar 2023 (अपडेटेड: 19 Mar 2023, 08:36 AM)

follow google news

Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम का मिजाज बदल गया है. शनिवार दोपहर बाद अचानक मौसम बिगड़ने से ओलावृष्टि शुरू हो गई. जिसके चलते किसान काफी चिंतित है. क्योंकि ओले पड़ने से खेतों में पड़ी गेहूं, जौ और चना की फसल पूरी तरह से खराब हो चुकी है. ओलावृष्टि होने के दौरान किसानों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

Read more!

शहर के शास्त्री नगर इलाक़े में भी शनिवार शाम को ओले गिरे. शाहपुरा शहर में भी तेज आंधी तूफान के साथ कुछ देर तक रिमझिम बारिश का दौर चला. अचानक बारिश होने से मौसम में भी ठंडक आ गई. कोई किसान अपने घर से ओलों को हटाता दिख रहा है. ऐसी ही एक तस्वीर नजर आई जिले की शाहपुरा तहसील क्षेत्र की. जहां डाबला चांदासारांश और बीलिया गांव में किसान अपने फावड़े से ओलों को समेटकर  हटा रहा है. 

गौरतलब है कि मौसम विभाग ने आगामी 3-4 दिनों को लेकर चेतावनी भी जारी की है. जयपुर मौसम केंद्र ने बताया कि एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 19 मार्च से राज्य के ऊपर प्रभावी होगा. जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, उदयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग में 19-20 मार्च को तीव्र मेघगर्जन, आंधी और बारिश में बढोतरी होगी. इस दौरान कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की प्रबल संभावना है. मेघगर्जन, बारिश गतिविधियों में 21-22 मार्च को कुछ कमी होने तथा केवल छुटपुट स्थानों पर आंधी बारिश दर्ज होने की संभावना है.

यह भी पढ़ेंः जोधपुर: DJ पर अचानक बजने लगा सचिन पायलट जिंदाबाद, फिर गहलोत समर्थकों ने उठाया यह कदम

    follow google newsfollow whatsapp