बहरोड़: बेहद खूबसूरत पत्नी को पति ने क्यों दे दी मौत, खुद थाने में फोन कर बताई पूरी कहानी

सवाल ये है कि बेहद खूबसूरत पत्नी ने ऐसा क्या कि पति ने शराब पीकर उसकी जान ले ली. ऐसी क्या बात पति के मन में खटक रही थी. उसने पुलिस के सामने खुद सरेंडर भी कर दिया.

बहरोड़ हत्या, Rajasthan Murder Case, पति ने पत्नी की हत्या, Bahroad Crime News, Drunken Husband Kills Wife, राजस्थान क्राइम
तस्वीर: हिमांशु शर्मा.

News Tak Desk

12 Aug 2025 (अपडेटेड: 12 Aug 2025, 04:27 PM)

follow google news

राजस्थान के बहरोड़ में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया. एक पति ने थाने में फोन किया और बोला- 'मैंने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया है.' पहले तो पुलिस को उसकी बातों पर भरोसा नहीं हुआ. जब मौके पर पुलिस पहुंची तो महिला की लाश मिली. 

Read more!

ये बेहद खूबसूरत थी. इलाके में इसकी खूबसूरती के चर्चे थे. इस घटना के बारे में जिसने भी सुना उसे अपने कानों पर यकीन नहीं हुआ. कोटपूतली-बहरोड़ के नीमराना के गंडाला गांव में इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. इतनी खूबसूरत बीवी को भला कोई क्यों मारेगा? ये सवाल सबके जेहन में है. 

पत्नी के साथ ऐसा क्या हुआ जो पति ने मार डाला 

पुलिस को शुरुआती जांच में कुछ ऐसे लोग भी मिले हैं जो कि तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. कोई कह रहा है कि इस महिला का किसी और से साथ अफेयर चल रहा था, जिसकी भनक इसके पति को लग गई थी, और इसी बात से नाराज होकर उसने पहले शराब पी और फिर अपनी ही पत्नी की जान ले डाली. 

अजमेर: BJP नेता के खूनी खेल का हुआ खुलासा, बाहरवाली के चक्कर में घरवाली के साथ बड़ा कांड

पति-पत्नी में अनबन थी? 

पुलिस ने आरोपी नरेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. मरने वाली महिला मंजीता शर्मा की उम्र महज 38 साल थी. मंजीता और नरेश की शादी 15 बरस पहले हुई थी. दोनों का एक 13 साल का बेटा भी है. आरोपी नरेश ने अपनी पत्नी की हत्या करना स्वीकार कर लिया है. हत्या की असल वजह का पुलिस ने अभी तक खुलासा नहीं किया है, लेकिन अब नरेश की खामोशी और उसकी आंखों में बदले वाली आग देखने से साफ पता चल रहा है, कि वो अपनी पत्नी के चाल-चलन से खुश नहीं था. 

यह भी पढ़ें: 

कोटा के रामगंज मंडी वाले नेता जी का डर्टी कांड, बहू ने बताई ऐसी बातें कि शॉक्ड रह गए लोग
 

    follow google news