हनीट्रैप कांड: प्रियंका मैडम के हुस्न के जाल में फंसे बाड़मेर के रईस, वकील के बाद अब व्यापारी ने सुनाई आपबीती

Barmer Honeytrap Case: बाड़मेर में पश्चिम बंगाल की युवती प्रियंका ने स्पाई कैमरे के जरिए बड़े व्यापारी और वकील का अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें हनीट्रैप का शिकार बनाया और लाखों की मांग की. आरोपी युवती जमानत मिलते ही फरार हो गई है, जबकि पुलिस अब उसके अन्य संभावित शिकारों और उसके ठिकानों की तलाश कर रही है.

राजस्थान का हनीट्रैप मामला
राजस्थान का हनीट्रैप मामला

दिनेश बोहरा

follow google news

Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर में हनीट्रैप का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे शहर के रईसों और रसूखदारों की नींद उड़ा दी है. पश्चिम बंगाल से आई 'प्रियंका मैडम' नाम की एक युवती ने अपने हुस्न के जाल में शहर के बड़े-बड़े लोगों को फंसाकर उनसे लाखों रुपये ऐंठने का धंधा बना रखा था. वकील साहब के बाद अब एक बड़े व्यापारी ने भी पुलिस के पास पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई है.

Read more!

घर की घड़ी में छिपा था 'मौत का कैमरा'

जांच में खुलासा हुआ है कि प्रियंका बाड़मेर में किराए का मकान लेकर रहती थी. उसने अपने कमरे की एक दीवार घड़ी में 'स्पाई कैमरा' लगा रखा था. वह लोगों से पहले दोस्ती करती फिर उन्हें अपने घर बुलाती और उनके साथ संबंध बनाती. इस दौरान घड़ी में लगा कैमरा सब कुछ रिकॉर्ड कर लेता था. इसके बाद शुरू होता था ब्लैकमेलिंग का खेल.

व्यापारी से मांगी 50 लाख की 'रंगदारी'

ताजा मामले में एक बड़े व्यापारी ने पुलिस को बताया कि प्रियंका ने उसे अपने जाल में फंसाकर अश्लील वीडियो बना लिया. अब उस वीडियो को डिलीट करने के बदले वह व्यापारी से 50 लाख रुपये की मांग कर रही है. व्यापारी का आरोप है कि उसे नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश किया गया और फिर आपत्तिजनक हालत में वीडियो शूट किया गया.

पुलिस की गिरफ्त से फरार हुई 'हनीट्रैप क्वीन'

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि वकील साहब वाले केस में गिरफ्तारी के महज दो दिन बाद ही प्रियंका को जमानत मिल गई. जमानत मिलते ही वह बाड़मेर से फरार हो गई है. अब पुलिस उसकी तलाश में जुटी है, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है. सूत्रों की मानें तो प्रियंका ने अब तक 10 से 12 बड़े लोगों को अपना शिकार बनाया है.

पुलिस की अपील 'अनैतिक संबंधों से बचें'

बाड़मेर पुलिस ने आम लोगों और खासकर संपन्न वर्ग से अपील की है कि वे किसी भी तरह के अनैतिक संबंधों और सोशल मीडिया पर होने वाली अनजान दोस्ती से बचें. आपकी एक छोटी सी गलती आपकी मेहनत की कमाई और सामाजिक प्रतिष्ठा दोनों को बर्बाद कर सकती है.

ये भी पढ़ें: जयपुर में रोंगटे खड़े करने वाला हादसा, 100 मीटर तक लोगों को रौंदती चली गई ऑडी..16 लोगों को कुचला, 1 की मौत

    follow google news