बाड़मेर में रास्ता रोके जाने से परेशान एक युवक कलेक्टर टीना डाबी के पास पहुंच गया. युवक ने न केवल अपनी परेशानी आईएएस टीना डाबी को बताई बल्कि घर जाने-आने के लिए हेलीकॉप्टर की मांग भी कर दी. इतनी मंहगाई में जहां प्रशासन के पास खुद हेलीकॉप्टर की व्यवस्था नहीं है वहीं इस शख्स ने बेझिझक कह दिया- 'प्रशासन मेरे लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था करे.'
ADVERTISEMENT
मांगीलाल कलेक्टर मैडम के सामने बाकायदा अपनी लिखित शिकायत लेकर पहुंचे थे. इसमें साफ लिखा था कि घर से बाहर आने-जाने के लिए रास्ता नहीं है, काफी परेशानी होती है. इसलिए मुझे एक हेलीकॉप्टर दिया जाए, जिससे मैं अपने घर से कहीं भी आसानी से आ जा सकूं.
जोरापुरा (बाघा) निवासी मांगीलाल पुत्र हुकमाराम मेघवाल के घर आने-जाने के रास्ता नहीं होने से वे काफी परेशान हो गए और अपनी शिकायत लेकर जिला मुख्यालय पर पहुंच गए. उन्होंने कलेक्टर टीना डाबी को शिकायत देकर बताया कि उसके घर जाने-जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है. खेत में फसल खड़ी है पर वहां तक जाकर देखरेख नहीं कर पाते. वजह है कि वे वहां नहीं पहुंच पा रहे हैं.
एक रास्ता था उसपर भी हो गया कब्जा
पीड़ित ने बताया कि जो भी रास्ता उसने एसडीएम और पुलिस की मदद से खुलवाया था उस रास्ते पर शारीरिक शिक्षक खेराजराम पुत्र कानाराम ने कब्जा कर लिया है. रास्ते की जमीन पर उसने जीरा बो दिया है. ऐसे में घर आने-जाने के लिए कोई रास्ता नहीं बचा है.
मांगीलाल की रास्ते वाली शिकायत कलेक्टर टीना डाबी तक पहुंच गई है, तो समाधान भी हो ही जाएगा, लेकिन मांगी लाल ने अपनी शिकायत में जो हेलीकॉप्टर की डिमांड की और खुद भी मीडिया के सामने आकर बोले कि मुझे हेलीकॉप्टर चाहिए, उनके इस बयान ने अब उन्हें काफी फेमस कर दिया है. सोशल मीडिया पर मांगीलाल की इस मांग की काफी चर्चा है, कि मैडम मेरे लिए एक हेलीकॉप्टर का इंतजाम करवा दीजिए, ताकि घर से कहीं आने जाने में परेशानी ना हो.
यह भी देखें
यह भी पढ़ें:
Rajasthan: कलेक्टर टीना डाबी के सामने फफक-फफक कर रोने लगी बच्ची, खोल दी सिस्टम की पोल
ADVERTISEMENT