बाड़मेर: फील्ड पर निकलीं IAS टीना डाबी से लोगों ने कर दी फोटो क्लिक कराने की डिमांड

टीना डाबी शहर में साफ-सफाई को लेकर प्रशासनिक लवाजमें के साथ निकली थीं. वो साफ-सफाई का जायजा लेने के साथ ही अभी लोगों को निर्देशन ही दे रही थीं तभी वहां मौजूद लोगों ने उनके साथ फोटो क्लिक कराने की मांग कर दी.

NewsTak

तस्वीर: वायरल वीडियो से.

बृजेश उपाध्याय

30 Sep 2024 (अपडेटेड: 30 Sep 2024, 06:05 PM)

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

बाड़मेर शहर की तस्वीर बदलने सड़कों पर उतर गईं हैं नई कलेक्टर टीना डाबी.

point

शहर के हाईजीन पर ध्यान देने के साथ लोगोें को भी साफ-सफाई के लिए कर रहीं अवेयर.

बाड़मेर की जिला कलेक्टर इस समय फुल एक्शन में दिख रही हैं. कलेक्टर टीना डाबी शहर की सूरत बदलने के लिए साफ-सफाई पर फोकस कर रही हैं. पिछले दिनों उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहे. इसमें IAS टीना डाबी सड़क पर पर गंदगी फैलाने वालों पर भड़कती नजर आ रही हैं. अब टीना डाबी का एक और वीडियो चर्चा में आया है. 

Read more!

टीना डाबी शहर में साफ-सफाई को लेकर प्रशासनिक लवाजमें के साथ निकली थीं. वो साफ-सफाई का जायजा लेने के साथ ही अभी लोगों को निर्देशन ही दे रही थीं तभी वहां मौजूद लोगों ने उनके साथ फोटो क्लिक कराने की मांग कर दी. टीना डाबी ने भी सहर्ष उनकी उनकी बात मान ली और एक ग्रुप फोटो क्लिक कराया. 

शहर के दुकानदारों पर भी भड़कीं कलेक्टर

इससे पहले कलेक्टर टीना डाबी शहर के कई दुकानदारों पर भड़क गई थीं. उनकी शॉप के आगे कचरा देख वे बिफर पड़ीं और दुकान बंद कराने का अल्टीमेटम तक दे दिया. किसान मार्केट की एक दुकान के बाहर फैले कचरा को देखकर जिला कलक्टर भड़क गईं. उन्होंने दुकानदार से कहा कि 'कचरा दुकान के आगे फेंकना नहीं है, वरना...दुकान बंद करवा दूंगी. मैं फिर से देखने आऊंगी. हर दुकान के आगे डस्टबिन लगा होना चाहिए. अपनी दुकान के आगे सफाई करने को कोई शर्म नहीं है.'

यहां देखें वीडियो

 
यह भी पढ़ें:
 
 

 

    follow google newsfollow whatsapp