Bhilwara: मुंह के छालों को समझ लिया कैंसर, खौफ में आकर मां ने पहले 2 बच्चों को मारा फिर खुद जहर खाया, पति राजू ने रोते-रोते सुनाई पूरी कहानी

भीलवाड़ा के मानपुर गांव में एक मां ने कैंसर होने के शक में अपने दो मासूम बच्चों की हत्या कर दी. महिला ने सोशल मीडिया से मिली जानकारी पर भरोसा किया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना से पूरे इलाके में शोक और सनसनी है.

Bhilwara
Bhilwara

प्रमोद तिवारी

follow google news

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के मानपुर गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक मां ने अपने ही दो मासूम बच्चों की हत्या कर दी. पुलिस जांच में सामने आया है कि महिला को खुद को कैंसर होने का शक था. इसी डर और मानसिक तनाव में उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया.

Read more!

क्या है पूरा मामला?

मारे गए बच्चों के पिता राजू ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि "आम दिनों की तरह 11 जनवरी की सुबह मेरे लिए सामान्य थी. नेहा और भेरू दोनों बच्चे सो रहे थे. मुझे और  मेरे पिताजी को मार्केट में टेंट लगाने जाना था. हम जल्दी निकलने की तैयारी में थे. पिताजी ने खाना खाया. उसके बाद मैं और मेरी पत्नी मंजू ने साथ में खाना खाया था. वह बिल्कुल सामान्य थी. उसके हाव भाव से ऐसा नहीं लग रहा था कि वह तनाव में है." 

राजू ने बताया, "मैं सुबह 9:30 बजे घर से निकला था. पिताजी और मैं अलग-अलग काम कर रहे थे. करीब 2 घंटे बीते होंगे, लगभग 11:30 बजे मेरे पिता का मोबाइल बजा, उन्होंने कॉल उठाया तो पिताजी को समझ में नहीं आया कि आखिर हुआ क्या है. इसके बाद उन्होंने फोन कर मुझे पूरी घटना बताई. कहा कि मंजू ने फोन किया है उसने दोनों बच्चों को मार दिया है और खुद भी अपनी जान दे रही है.

मंजू का कहना है कि उसे कैंसर है और उसका कोई इलाज नहीं है. मेरे बच्चों का कौन ध्यान रखेगी? इसलिए उन्हें मार दिया. मैं भी मर रही हूं. पिता के इस कॉल की बात से मेरे होश उड़ गए. मैंने फौरन खुद को संभाला, पड़ोसियों को कॉल किया और तुरंत बाइक लेकर अपने घर की तरफ दौड़ा."

घर पहुंचा तो दोनों बच्चें मृत थे

घर पहुंचने पर बच्चों की हालत देखकर हर कोई सन्न रह गया. दोनों मासूम मृत पड़े थे और मंजू गंभीर हालत में थी. उसे तुरंत भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद उसकी हालत स्थिर हुई.

राजू बोला- मुझे केस नहीं करना, क्या पता मुझे भी मार डाले

अपने बच्चों की हत्या की आरोपी मंजू अपने बच्चों को इतना प्यार करती थी. उनके साथ रील बनाती थी. वह अपने बच्चों को पास ही सुलाती थी. उनके पिता राजू को तो यकीन ही नहीं आता कि जो मां अपने बच्चों को अपने हाथ से खाना खिलाती थी, अपने हाथों से तैयार का स्कूल भेजती थी, वह भला उन बच्चों के कैसे जान ले सकती है. राजू ने यह भी कहा कि मैं उसके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं कराऊंगा. कानून अपना काम कर रहा है. मगर मैं अब उसके साथ नहीं रहूंगा क्या पता वह मुझे भी मार डाले. 

पुलिस ने संजू को गिरफ्तार किया

अपने दो बच्चों की निर्मम हत्या करने के मामले में आरोपी संजू देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस से पूछताछ में संजू देवी ने हैरान कर देने वाले खुलासे किए हैं. पूछताछ में सामने आया कि संजू देवी 8 से 9 महीने मुंह में छाले होने से परेशान थी, जिसके वजह से उसे सोशल मीडिया पर पता चला कि उसे कैंसर हो गया है, जिसके चलते उसने अपने दोनों बच्चों की निर्मम हत्या कर दी. 

बच्चों का पहले रस्सी से गला घोटा फिर सरिए से वार किया

पूछताछ में संजू देवी ने यह भी बताया कि उसे डर था कि कैंसर के चलते उसकी मौत हो जाएगी और बाद में उसके बच्चों का ध्यान कौन रखेगा, जिसके कारण उसने अपने दोनों बच्चों की पहले रस्सी से गला घोटा और बाद में उन पर चढ़कर लोहे के सरिए से वार करके उन्हें मार डाला. हालांकि पुलिस द्वारा पूछताछ में संजू देवी ने अपने इस कुकर्म का पछतावा भी जाहिर किया है. 

पुलिस ने क्या बताया?

मांडलगढ़ थाना प्रभारी घनश्याम ने कहा कि 11 जनवरी 2026 को टेलीफोन से सूचना मिली कि मांडलगढ़ थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में एक महिला ने अपने दो बच्चों को खत्म कर दिया है. मौके पर जाकर पता चला कि संजू देवी तेली ने अपनी 10 वर्षीय बेटी नेहा और 6 वर्षीय बेटे भेरू को रस्सी से गर्दन दबाकर और बाद में उसके ऊपर बैठकर लोहे के सरिए से वार कर खत्म कर दिया है.

इसके बाद संजू देवी तेली ने अपने आप को खत्म करने की भी कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं हुई. और बाद में उसे भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया. इसके बाद आज छुट्टी मिलने के बाद उसे पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया और गहनता से पूछताछ की गई जिसमें सामने आया कि आरोपी संजू देवी तेली पिछले 8 से 9 महीने मुंह में छाले होने की वजह से परेशान थी. इसी बात को लेकर उसने यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर जानकारी ली, जिसमें उसे पता चला कि लंबे समय तक अगर मुंह में छाले होते हैं तो यह कैंसर के लक्षण है तो उसे लगा कि उसको कैंसर हो गया है. 

उसके बाद में उसके मन में विचार आया कि अगर उसे कैंसर हो गया और वह डिप्रेशन में आ गई उसने सोचा की वह मर गई तो उसके बाद उसके बच्चों का क्या होगा जिसके चलते उसने अपने बच्चों की निर्मम हत्या कर दी इस बात को लेकर उसे अब पछतावा हो रहा है. 

    follow google news