Bhilwara News: पुलिस ने भीलवाड़ा की एक बस्ती में रेड की कार्रवाई कर 4 युवतियों और 2 दलालों को पकड़ा है. युवतियां बिहार और नेपाल की हैं. ये दिल्ली में रहती हैं. पूछताछ में सामने आया कि इन लड़कियों से दिन में किराए के मकानों में जिश्मफरोशी का धंधा कराया जाता था. रात में इन्हें ऑन डिमांड होटलों के कमरों में भेजा जाता था. पुलिस ने बोगस ग्राहक भेजकर मामले का पर्दाफाश किया है. इस रैकेट का मुख्य सरगना मौके से फरार हो गया. मुख्य सरगना के खिलाफ पहले से 3 मामले दर्ज हैं.
ADVERTISEMENT
पूछताछ में सामने आया कि सेक्स रैकेट का सरगना दुर्गेश दिन में देह व्यापार के लिए ग्राहकों को किराए के मकान पर बुलाता था. फिर सोशल मीडिया के जरिए इन लड़कियों की तस्वीरें ग्राहकों को होटल मैनेजर के जरिए भेजी जाती थीं. फोन पर ही लड़कियों के रेट तय होते थे फिर इन्हें रात में उन होटल्स के कमरों में भेजा जाता था. जिस्मफरोशी से मिलने वाले पैसों को लड़की और दलाल के बीच बराबर बांटा जाता था.
ऐसे मिली इनकी हरकतों की भनक
प्रताप नगर थाना प्रभारी राजेंद्र गोदारा को बंजारा बस्ती के लोगों ने एक मकान में अनैतिक काम होने की शिकायत की थी. थानाधिकारी ने गोपनीय रूप से शिकायत की जांच करवाई तो यह तथ्य सामने आया कि आरजिया गांव के रहने वाले दुर्गेश गुर्जर ने जोधड़ास में मकान किराए पर लेकर नेपाल और बिहार से लड़कियां मंगाकर उनसे देह व्यापार करवाता है. फिर पुलिस ने एक बोगस ग्राहक भेजा और जैसे ही उस ग्राहक ने पुलिस को इशारा किया तो मौके से लड़कियों के साथ दलाल पकड़े गए. इनके पास से आपत्तिजनक चीजें और मोबाइल में अश्लील कंटेंट मिले हैं.
झगड़ने लगीं लड़कियां तो खुली पोल
आरोपी एक घनी आबादी में किराए के कमरे में ये सब कर रहे थे. दिन भर इस मकान में लोगों के आने-जाने पर लोगों ने नजर रखनी शुरू कर दी. जब लड़कियों से लोगों ने पूछताछ करनी चाही और टोका तो वे झगड़ने लगीं. तब मोहल्ले वालों ने पुलिस में शिकायत की जिसके बाद सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हो गया.
यह भी पढ़ें:
जयपुर: चांद सी दुल्हन पाकर खुश था दूल्हा, हुआ ऐसा कि अब सिर पीट रहा पूरा परिवार
ADVERTISEMENT