Delhi Mumbai Expressway Accident in Alwar: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर सोमवार की सुबह एक भीषण हादसा (accident news) हो गया. एक्सप्रेसवे पर एक कार अनियंत्रित होकर पुलिया की दीवार तोड़ते हुए नीचे गिर गई. हादसे में कार सवार एक महिला व बालिका समेत 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. दरअसल, दिल्ली के वसंत विहार का रहने वाला परिवार दिल्ली से पुष्कर जा रहा था. इस दौरान अलवर (Alwar news) के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र में एक्सप्रेस वे पर ड्राइवर को झपकी आने से गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया. घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
ADVERTISEMENT
अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना के एसएचओ श्रीराम मीना के बताया कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे पुलिया नंबर 107 पर चंद्रा का बास के समीप एक्सप्रेस वे से एक कार नीचे गिर गई. मामले की जानकारी मिलते ही जब पुलिस मौके पर पहुंची तो एक कार पुल के नीचे पड़ी हुई थी. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. वहां दिल्ली निवासी निर्मला पाठक (70), अरुण पाठक (45) और मुस्कान (20) को डॉक्टर्स ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. जबकि गौतम (16) और हर्ष पाठक (20) की हालत गंभीर बनी हुई है. हालात नाजुक होने के कारण दोनों घायलों को इलाज के लिए अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में रेफर किया जहां ट्रॉमा सेंटर में दोनों का इलाज जारी है.
लोहे की रोड से कांच तोड़कर निकाला गया बाहर
हादसा इतना दर्दनाक था कि घटना के बाद आसपास क्षेत्र के ग्रामीणों ने लोहे की रोड से गाड़ी के कांच तोड़कर घायल व मृतकों को बाहर निकाला और उसके बाद एक्सप्रेसवे की एंबुलेंस और पुलिस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
गिरने से पहले कई बार पलटी कार
हादसे के बाद कार का संतुलन बिगड़ गया और वह कई बार पलटते हुए एक्सप्रेसवे की दीवार तोड़कर पुलिया से नीचे गिर गई. इस दौरान कार में बैठे सभी लोग बुरी तरह से दब गए. कार में बैठे घायल युवक ने बताया कि सुबह के समय सभी को नींद आ गई थी. इसलिए हादसा होने के बाद कार जैसे ही दीवार तोड़कर नीचे गिरी तो उसके बाद सबको होश आया.
दिल्ली से अलवर पहुंचे परिजन
मामले की सूचना मृतक व घायलों के परिजनों को दी गई जिसके बाद वे दिल्ली से अलवर पहुंचे. घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. घायल ने बताया कि उनका पूरा परिवार दिल्ली से पुष्कर जा रहा था. सुबह करीब 7 बजे वो लोग अपने घर से निकले. गाड़ी अरुण पाठक चला रहे थे. रास्ते में अचानक नींद की झपकी आने से गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी एक्सप्रेसवे के पुल की दीवार तोड़कर नीचे गिर गई.
यह भी पढ़ें: भरतपुर: गंधक-पोटाश पीसकर बना रहा था पटाखा तभी हो गया ब्लास्ट, दादी-पोते की हालत नाजुक
ADVERTISEMENT