डीग: चोला बाबा का, हरकत ऐसी कि बीच बाजार महिला ने जड़ दिया तमाचा, Video आया सामने

डीग बाजार में ढोंगी बाबाजी का असली चेहरा सामने आया. महिला से छेड़छाड़ करने पर भीड़ ने जमकर पिटाई की. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल.

Fake baba viral video, Deeg market incident, woman slaps baba, baba misbehaves with woman, social media viral, ढोंगी बाबा वीडियो
ढोंगी बाबा की वायरल तस्वीर.

नितेश तिवारी

16 Sep 2025 (अपडेटेड: 16 Sep 2025, 02:37 PM)

follow google news

डीग जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है. एक शख्स जिसका चोला बाबा का...हाथों में आशीर्वाद देने वाली मोरपंखी और हरकत ऐसी कि पूछिए मत. फिर क्या था महिला ही नहीं बल्कि उसके आसपास से बाजार में गुजर रहे दूसरे राहगीरों ने भी बाबा की जमकर दवा कर दी. फिलहाल मामले में पुलिस के पास शिकायत दर्ज नहीं की गई है, लेकिन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. 

Read more!

सोमवार को एक महिला बाजार में रोजमर्रा की खरीदारी करने पहुंची थी. तभी बाजार में आता है  एक 'बाबा'.  सिर पर पगड़ी, हाथ में मोरपंख और चेहरे पर ढोंगी साधु का नकाब. बाबा पहले बाजार में लोगों को आशीर्वाद देता दिखा, लेकिन जल्द ही उसका असली चेहरा सामने आ गया.

महिला के साथ बाबा ने की अश्लील हरकत 

बाबा एक महिला के पास पहुंचा और मोरपंखुड़ी से उसे छूने लगा. पहले तो महिला ने सोचा-  बाबा है, आशीर्वाद दे रहा होगा, लेकिन कुछ ही सेकेंड में बाबा अजीब हरकतें करने लगा. वो मोरपंख को महिला निजी अंगों को छूने लगा. कभी चेहरे पर, कभी सीने पर... और बार-बार! 

अब महिला भी बाबा की हरकतों को भांप चुकी थी. महिला ने पहले बाबा को हटाया... फिर जैसे ही उसने हरकत दोहराई तो उसने तमाचा जड़ दिया! फिर क्या था, गुस्से से भरी महिला ने बाजार के बीचोबीच बाबाजी की जमकर पिटाई शुरू कर दी. 

लोगों ने भी बाबाजी को धो दिया 

जो लोग आस-पास खड़े थे, उन्होंने भी बाबा की हरकत देखी थी और लगे हाथ उन्होंने भी बाबा को थप्पड़, लात-घूंसे देने शुरू कर दिए. ढोंगी बाबा पिटाई के बाद वहां से भाग गया. एक राहगीर ने इस पूरी घटना का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

देखें वीडियो  

यह भी पढ़ें: 

Rajasthan: कार में युवती से गंदा काम करने वाले बाबा की 'प्रसाद पेड़ा' वाली कहानी हैरान करने वाली
 

    follow google news