Dholpur Crime: 7 महीने की शादी... 4 महीने की प्रग्नेंसी, आखिर ऐसा क्या हुआ कि अपनी ही पत्नी को पंकज ने जिंदा जला डाला

Dholpur Crime: धौलपुर के इच्छापुरा गांव में 7 महीने की नवविवाहिता गुड़िया की दहेज के लिए हत्या कर ससुराल वालों ने चोरी-छिपे चिता जलाने की कोशिश की, जिसे मायके वालों ने समय रहते रोक दिया.

धौलपुर में हैरान करने वाला मामला आया सामने
धौलपुर में हैरान करने वाला मामला आया सामने

Umesh Mishra

follow google news

राजस्थान के धौलपुर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. मनिया थाना क्षेत्र के इच्छापुरा गांव में एक नवविवाहिता की बेरहमी से हत्या कर दी गई. ससुराल वालों ने न केवल उसकी जान ली, बल्कि सबूत मिटाने के लिए मायके वालों को बिना सूचना दिए घर के पीछे ही उसका अंतिम संस्कार करने की कोशिश की. 

Read more!

शादी के महज 7 महीने बाद खौफनाक अंत

मृतक गुड़िया (24) की शादी 28 मई 2025 को इच्छापुरा के पंकज ठाकुर के साथ हुई थी. शनिवार की दोपहर गांव में अचानक खबर फैली कि बहू की मौत हो गई है. शक तब गहराया जब ससुराल वालों ने मायके पक्ष को बुलाए बिना ही गुड़िया की चिता जला दी. गुड़िया की बड़ी बहन पिंकी को जैसे ही भनक लगी, उसने तुरंत परिजनों को सूचित किया. 

जब चिता पर पानी डालकर बुझानी पड़ी आग

गुड़िया के मायके वाले जब बदहवास हालत में ससुराल पहुंचे, तो वहां का नजारा देख सबकी रूह कांप गई. घर के पीछे उपलों (कंडों) के ढेर पर गुड़िया की चिता जल रही थी. परिजनों ने तुरंत इंजन चलवाकर चिता पर पानी डाला और आग बुझाई. पुलिस और एफएसएल (FSL) टीम ने मौके पर पहुंचकर अधजले अवशेष और साक्ष्य जुटाए. 

घर के अंदर मिले संघर्ष और खून के निशान

पुलिस को घर के अंदर फर्श और दीवारों पर खून के छींटे मिले हैं. सामान बिखरा हुआ था और संघर्ष के साफ निशान थे. पुलिस ने मौके से कुल्हाड़ी, फावड़ा और लाठी बरामद की है, जिससे अंदेशा जताया जा रहा है कि गुड़िया की हत्या बेहद क्रूरता से की गई थी. गुड़िया 4 महीने की गर्भवती थी, यानी उसके साथ उसके अजन्मे बच्चे की भी मौत हो गई. 

दहेज के लिए नरक बनी थी जिंदगी

गुड़िया के पिता देवेंद्र सिंह परमार (आगरा निवासी) ने बताया कि शादी में उन्होंने 15 लाख रुपये, बाइक और जेवरात दिए थे. इसके बावजूद ससुराल वाले कार, सोने की चेन और भैंस की मांग कर रहे थे. आरोपी पति पंकज अपनी पत्नी पर शक भी करता था और उसे मायके वालों से बात नहीं करने देता था. 

आरोपी पति गिरफ्तार, ससुराल वाले फरार

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति पंकज ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद अन्य ससुराल जन घर पर ताला लगाकर फरार हो गए हैं. पुलिस ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

ये भी पढ़ें: छात्र नेता से लग्जरी किंग! निर्मल चौधरी की 1.20 करोड़ की Vellfire ने मचाया बवाल

    follow google news