मासूमियत का नकाब पहनकर दिलों में उतरने वाले लोग किस कदर खतरनाक हो सकते हैं इसका ताजा और रूह कंपा देने वाला नमूना राजस्थान के धौलपुर में देखने को मिला है. यहां एक सनकी आशिक ने 13 साल पुराना बदला लेते हुए तीन बच्चों की मां कोमल सिंह की बेरहमी से हत्या कर दी.
ADVERTISEMENT
क्या है ये मामला?
घटना मंगलवार, 6 जनवरी का है. जब कोमल अपने पिता बहादुर सिंह के साथ धौलपुर के निहालगंज थाना क्षेत्र स्थित राजाखेड़ा बाईपास के पास टहल रही थी. तभी अचानक घात लगाकर बैठे गजेंद्र उर्फ पप्पू और उसके दो साथियों ने कोमल पर हमला बोल दिया. हमला इतना भीषण था कि कोमल ने अपने पिता की बाहों में ही दम तोड़ दिया. पिता बहादुर सिंह ने अपनी आंखों के सामने अपनी बेटी को मरते देखा, लेकिन वे उसे बचा नहीं पाए.
13 साल पहले क्या हुआ था?
पुलिस जांच और परिजनों के बयानों के मुताबिक इस खौफनाक वारदात की जड़ें 2013 में छिपी हैं. कोमल की सगाई गजेंद्र के साथ तय हुई थी, लेकिन उसके खराब चाल-चलन के कारण कोमल के पिता ने यह रिश्ता तोड़ दिया था. इसके बाद 2014 में कोमल की शादी कहीं और हो गई और वह अपने तीन बच्चों के साथ खुशहाल जीवन जी रही थी.
गजेंद्र को बर्दाश्त नहीं हुआ रिजेक्शन?
लेकिन गजेंद्र इस रिजेक्शन को बर्दाश्त नहीं कर पाया. उसके पास कोमल की कुछ पुरानी 'प्राइवेट तस्वीरें' थीं, जिन्हें हथियार बनाकर वह उसे सालों से ब्लैकमेल कर रहा था. वह लगातार कोमल पर दबाव बना रहा था कि वह अपने पति को छोड़कर उसके पास आ जाए, लेकिन कोमल ने उसकी धमकियों के आगे झुकने से इनकार कर दिया.
'तू मेरी नहीं तो किसी और की भी नहीं होगी'
जब गजेंद्र को समझ आ गया कि कोमल कभी उसके पास नहीं लौटेगी, तो उसने "सज़ा-ए-मौत" का रास्ता चुना. उसने संकल्प लिया कि यदि कोमल उसकी नहीं हो सकती, तो वह किसी और की भी नहीं रहेगी. इसी नफरत के अंजाम ने तीन बच्चों के सिर से मां का साया छीन लिया. धौलपुर पुलिस ने मुख्य आरोपी गजेंद्र और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
यहां देखें Video
बाड़मेर वाले वकील साहब बुरे फंसे, हसीना का हुस्न देख फिसले, बना गया अश्लील VIDEO, ऐसे हुआ खुलासा
ADVERTISEMENT

