Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक पत्नी ने अपने भांजे के साथ मिलकर अपने ही पति को मौत के घाट उतार दिया. हैरान करने वाली बात यह है कि इस हत्या को 'हादसे' का रूप देने की कोशिश की गई थी लेकिन 11 महीने बाद आई विसरा रिपोर्ट ने कातिलों के चेहरे से नकाब उतार दिया है.
ADVERTISEMENT
मामी-भांजे के अवैध संबंध और खूनी साजिश
यह घटना धौलपुर के कोतवाली थाना इलाके के भैंसा गांव की है. मृतक की पहचान शंकर सिंह के रूप में हुई है. पुलिस जांच में सामने आया कि शंकर सिंह की 35 वर्षीय पत्नी रूबी का अपने ही 26 वर्षीय भांजे हरेंद्र सिंह के साथ अवैध संबंध था. जब शंकर सिंह को इस रिश्ते की भनक लगी तो उसने दोनों पर पाबंदियां लगाना शुरू कर दिया. यही पाबंदी शंकर की मौत का कारण बन गई. रूबी और हरेंद्र ने मिलकर शंकर सिंह को रास्ते से हटाने की साजिश रची.
शराब में मिलाया 'जहर' फिर हो गए फरार
15 फरवरी 2025 को भांजे हरेंद्र ने अपने मामा शंकर सिंह के साथ बैठकर शराब पी. इसी दौरान उसने मामा के पैग में कीटनाशक (जहरीला पदार्थ) मिला दिया. शराब पीने के कुछ ही देर बाद शंकर सिंह बेहोश हो गया और उसकी मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के अगले ही दिन रूबी अपने प्रेमी भांजे हरेंद्र के साथ फरार हो गई और दोनों हरियाणा में छिपकर रहने लगे.
11 महीने बाद खुला राज
शुरुआत में पुलिस इसे अत्यधिक शराब पीने से हुई मौत का मामला मान रही थी. हालांकि, परिजनों के शक और पुलिस की गहन तफ्तीश जारी रही. करीब 11 महीने बाद जब एफएसएल (FSL) और विसरा रिपोर्ट आई, तो उसमें कीटनाशक के अंश मिले. पुलिस ने हरियाणा से रूबी और हरेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसमें दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी महिला रूबी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि भांजे हरेंद्र को पुलिस रिमांड पर लिया गया है. रिश्तों के कत्ल की इस दास्तान ने पूरे इलाके को दहला दिया है.
ये भी पढ़ें: साध्वी प्रेम बाईसा के अंतिम 30 सेकंड...क्या पिता कुछ छिपा रहे हैं? इन 5 अनसुलझे सवालों में फंसा पूरा केस!
ADVERTISEMENT

