राजस्थान के धौलपुर जिले से आई यह खबर हर किसी को झकझोर देने वाली है. यहां एक पत्नी ने अपने ही पति को रास्ते से हटाने के लिए उसके दोस्त के साथ मिलकर ऐसी साजिश रची कि पूरा परिवार बर्बाद हो गया. हैरानी की बात ये है कि कत्ल के बाद पत्नी ने पुलिस और घरवालों को गुमराह करने के लिए “सपना आने” की कहानी गढ़ दी, लेकिन यही बात उसके लिए सबसे बड़ा सबूत बन गई.
ADVERTISEMENT
घर लौटा था खुशियां लेकर, लौटकर नहीं आया
मृतक की पहचान 33 साल के रविकांत ठाकुर के रूप में हुई है. वह बेंगलुरु में मार्बल का काम करता था और 26 दिसंबर को ही काफी समय बाद अपने गांव लौटा था. अगले ही दिन यानी 27 दिसंबर को वह अपने दोस्त शाहरुख खान के साथ बाजार जाने की बात कहकर घर से निकला, लेकिन फिर कभी वापस नहीं आया.
दो दिन तक जब कोई खबर नहीं मिली तो घर में कोहराम मच गया. आखिरकार 29 दिसंबर को शेरगढ़ किले के पास एक गहरी खाई में उसकी लाश मिली. करीब 50 मीटर नीचे पड़े शव का सिर बुरी तरह पत्थर से कुचला हुआ था.
'सपना’ बना शक की वजह
इस मामले में सबसे चौंकाने वाला मोड़ तब आया जब पत्नी रजनी ने घरवालों से कहा कि उसे सपना आया है. उसने बताया कि रविकांत शेरगढ़ किले के पास मदद के लिए चिल्ला रहा है. परिजन जब उस जगह पहुंचे तो वहां सच में लाश मिल गई.
बस यहीं से पुलिस को शक हो गया कि रजनी को इतनी सटीक जगह कैसे पता चली.
प्यार, धोखा और हत्या की कहानी
सीओ सिटी कृष्णराज जांगिड़ की अगुवाई में जांच हुई तो चौंकाने वाला सच सामने आया. रजनी का काफी समय से 21 साल के शाहरुख खान के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. शाहरुख न सिर्फ उसका प्रेमी था बल्कि रविकांत का दोस्त भी था.
पूरी साजिश पहले से तय थी
27 दिसंबर को शाहरुख रविकांत को बहाने से जंगल की ओर ले गया. वहां पहले उसे जमकर शराब पिलाई गई. जब वह पूरी तरह नशे में हो गया तो शाहरुख ने बड़ा पत्थर उठाकर उसके सिर पर वार किया और फिर उसे खाई में धकेल दिया. जांच के दौरान खाई के पास रजनी की चुनरी बंधी हुई मिली, जिससे पुलिस का शक पक्का हो गया.
पुलिस ने किया खुलासा
धौलपुर पुलिस ने मुख्य आरोपी शाहरुख खान को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पत्नी रजनी को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
रविकांत अपने माता-पिता का इकलौता बेटा और चार बहनों का अकेला भाई था. उसके दो छोटे-छोटे बच्चे अब पिता की छांव से हमेशा के लिए वंचित हो गए. एक पत्नी की बेवफाई और लालच ने न सिर्फ एक इंसान की जान ली, बल्कि पूरे परिवार की खुशियां भी छीन लीं.
ये भी पढ़ें: बांसवाड़ा: मौत के मुंह से महिला को खींच लाई जांबाज महिला कांस्टेबल, वायरल वीडियो रोंगटे खड़े कर देगा
ADVERTISEMENT

