डॉ. भावना हत्याकांड में नया मोड़, बॉयफ्रेंड की पत्नी के साथ चैटिंग में 'खत्म होने' वाली बात कही, झाड़ियों में मिला फोन

हरियाणा के हिसार में डॉ. भावना के जलने फिर हॉस्पिटल में मौत की पूरी कहानी मोबाइल चैटिंग पर उलझ गई है. इधर डॉ. भावना का फोन भी झाड़ियों में मिल गया है. मामले के आरोपी उदेश के यूनिवर्सिटी ने सस्पेंड कर दिया है.

NewsTak

तस्वीर: न्यूज तक.

हिमांशु शर्मा

05 May 2025 (अपडेटेड: 05 May 2025, 06:34 PM)

follow google news

डॉ. भावना के हत्याकांड (dr. bhawna murder case) का जल्द खुलासा हो सकता है.  इस पूरे मामले में आरोपी बनाए गए उदेश यादव (udesh yadsv) की पत्नी निक्की और भावना का चैट सामने आया है. साथ ही मामले में डॉक्टर भावना का मोबाइल फोन पर झाड़ियों से पुलिस को मिल गया है. हरियाणा के हिसार में आगजनी का शिकार हुई डॉ. भावना की मौत जयपुर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई. डॉ. भावना के परिजनों का आरोप है कि उनकी हत्या की गई है. 

Read more!

डॉ. भावना यादव और उदेश यादव की पत्नी के बीच मोबाइल चैटिंग की डिटेल पुलिस के हाथ लग गई है. इस चैटिंग को देखें तो पता चलता है कि भावना किसी भी कीमत पर उदेश को पाना चाहती थी और उससे एक पल बात करने के लिए वो काफी बेचैन थी. इधर पुलिस की जांच में भावना का फोन झाड़ियों में पड़ा मिला. फोन को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. इधर उदेश की 3 दिन की पुलिस रिमांड पूरी होने के बाद जेल भेज दिया गया है. वहीं यूनिवर्सिटी ने उदेश को नौकरी से सस्पेंड कर दिया है. 

क्या है ये पूरा मामला? 

राजस्थान (rajasthan news) के कोटपूतली-बहरोड जिले के अनंतपुरा गांव की रहने वाली 25 वर्षीय डॉ. भावना (dr bhawna latest news) 21 अप्रैल को गांव से दिल्ली MCI की कोचिंग के लिए थ्यौरी टेस्ट देने पहुंची थी. 24 अप्रैल को सुबह 8:35 मिनट पर भावना की मां के पास एक फोन आया. पता चला कि भावना जल गई है. उसकी हालत नाजुक है. इधर परिजन बहरोड़ से हिसार पहुंचे. वहां अस्पताल में डॉक्टर की कमी के करण वे भावना को जयपुर लेकर आए. यहां इलाज के दौरान रात 11:24 पर भावना की मौत हो गई. 25 अप्रैल को भावना की मां गायत्री यादव ने एसएमएस थाने में जीरो एफआईआर दर्ज करा दी. 27 अप्रैल को ये एफआईआर हिसार सिविल लाइन पुलिस को मिली. 

उदेश के क्वाटर्र से पेट्रोल की बोतल और जले कपड़े बरामद 

पुलिस ने परिजनों की आशंका पर हिसार के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के क्लर्क उदेश यादव के क्वाटर्र पर छापा मारा. यहां पुलिस को पेट्रोल की खाली बोतल और जले कपड़े मिले. इधर रेवाड़ी के गांव लिलोध का रहने वाला उदेश यादव घटना के बाद से गायब हो गया. 

मृतका की मां ने धरने की दी चेतावनी 

30 अप्रैल को डॉ. भावना की मां बेटी की तस्वीर लिए हिसार पहुंची. आरोपी को जल्द से जल्द नहीं पकड़े जाने पर थाने के बाहर बेटी की तस्वीर के साथ धरना देने की चेतावनी दी. इधर 1 मई की रात को पुलिस ले उदेश को गिरफ्तार कर लिया. 2 मई को पेशकर उसे 3 तीन की रिमांड पर लिया गया. रिमांड पूरी होने के बाद उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. 

रेवाड़ी में मिला भावना का फोन 

भावना यादव की मौत के बाद आरोपी उदेश जांच के दौरान अपने गांव लिलोठ (रेवाड़ी) गया, जहां उसने घर के पीछे झाड़ियों में भावना का मोबाइल छिपाया था। पुलिस जब उसे लेकर वहां पहुंची तो तलाशी के दौरान वही मोबाइल बरामद हुआ। पूछताछ में उदेश लगातार भावना की हत्या से इनकार करता रहा।

नौकरी से सस्पेंड हुआ आरोपी 

उदेश हरियाणा के हिसार स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में क्लर्क के पद पर कार्यरत था। हत्या केस में नाम सामने आने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने उसे निलंबित कर दिया। वर्ष 2019 में उदेश की नियुक्ति यूनिवर्सिटी के कंट्रोल रूम में हुई थी। यूनिवर्सिटी ने एक आधिकारिक बयान में बताया कि जांच पूरी होने तक उसे ड्यूटी से हटाया गया है।

भावना का संदेश: "मैं खत्म हो जाऊंगी" 

इस केस में एक चौंकाने वाला चैट सामने आया है, जिसमें भावना ने उदेश की पत्नी निक्की को मैसेज कर अपनी मानसिक स्थिति साझा की थी। चैट में भावना ने लिखा था, “मैं ठीक नहीं हूं, मैं खत्म हो जाऊंगी।” ऐसा प्रतीत होता है कि उदेश द्वारा इग्नोर किए जाने और बातचीत बंद कर देने से भावना भावनात्मक रूप से टूट गई थी।

निक्की ने भावना को समझाने की कोशिश की 

निक्की ने भावना से बातचीत के दौरान उसे समझाने का प्रयास किया। एक चैट में निक्की ने लिखा, “एक बार खुद को उसकी जगह रख कर देखो।” लेकिन भावना बेहद असमंजस में थी और जवाब में उसने सिर्फ यही कहा, “मैं ठीक नहीं हूं, मैं खत्म हो जाऊंगी।”

पत्नी और मां के बयान 

जांच में उदेश की पत्नी और उसकी मां ने कई अहम जानकारियां दी हैं। निक्की ने बताया कि भावना खुद को आग लगाने की धमकी देती थी और उदेश उसे अब अवॉयड करता था। वहीं, उदेश की मां ने बताया कि उन्होंने भावना की मां के पास शादी का प्रस्ताव भिजवाया था, जिसे ठुकरा दिया गया। इसके बाद ही उन्होंने बेटे की शादी कर दी।

पहली मुलाकात और प्रेम संबंध 

पुलिस के अनुसार, उदेश और भावना की मुलाकात 2018 में एक शादी समारोह में हुई थी। दोनों दूर के रिश्तेदार थे। इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और प्रेम संबंध शुरू हो गया। उदेश ने परिवार के ज़रिए भावना के घर रिश्ता भी भिजवाया, लेकिन शादी की सहमति नहीं मिली। भावना, उदेश के मामा की साली थी।

शादी और पढ़ाई के दौरान बना संपर्क 

2018 में भावना एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए फिलीपींस चली गई। इस बीच 2019 में उदेश की सरकारी नौकरी लग गई और फिर 2021 में उसकी शादी निक्की से हो गई। वर्ष 2023 में भावना भारत लौटी और फिर से उदेश से संपर्क में आ गई। वह मेडिकल काउंसिल की परीक्षा और पीजी की तैयारी कर रही थी।

उदेश का दावा: मैंने उसे बचाया 

घटना वाले दिन के बारे में उदेश का कहना है कि वह ड्यूटी से घर लौटा तो देखा घर में धुआं भर गया था। अंदर गया तो भावना जल रही थी। उसने तुरंत आग बुझाई, उसे चादर में लपेटा और अस्पताल लेकर गया। अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज में वह भावना को लेकर जाता हुआ दिखा। उदेश के परिजनों का दावा है कि यदि उसने भावना की हत्या की होती, तो वह उसे अस्पताल क्यों ले जाता?

    follow google newsfollow whatsapp