Rajasthan News:डूंगरपुर के एक घर में शादी का जबरदस्त माहौल था. सज-धज कर तैयार थी 22 साल की नेहा प्रजापत. अपने पिया की होने वाली थी. वो पिया जिन्हें ना सिर्फ इनके परिवार ने पसंद किया था बल्कि ये खुद भी उनसे शादी को तैयार थीं. घर से लेकर मोहल्ले तक चारों ओर शादी की धूम थी. कुछ घंटे में बारात आने ही वाली थी. सारी तैयारियां भी हो चुकी थीं. तभी कुछ ऐसा हुआ कि लड़की के पिता पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. जिस बेटी की वो डोली सजा रहा था उसकी अर्थी सजानी पड़ी.
ADVERTISEMENT
शिवराजपुर गांव के नारायण बड़ी धूमधाम से अपनी बेटी को विदा करने वाले थे तभी अचानक नेहा प्रजापत की लाश कुएं में मिली. जिस बेटी को पिता अपने घर से डोली में विदा करने वाला थे उसकी अर्थी सजानी पड़ी. ये कहानी इतनी दर्दनाक है कि डूंगरपुर तो क्या, राजस्थान भर में जिसने भी ये नजारा देखा वो अंदर तक दहल गया. शादी से ठीक पहले खुशी की शहनाइयां मातम में बदल गईं.
पिता ने पाई-पाई जोड़कर बेटी की शादी तय की
डूंगरपुर का सरोदा थाना क्षेत्र. भीलूड़ा गांव से शिवराजपुर, नेहा के घर बारात आनी थी. दो घर, दो परिवार और एक ज़िंदगी भर का रिश्ता जो अभी ठीक से जुड़ा भी नहीं था. पिता नारायण ने बेटी नेहा को विदा करने के लिए अपनी ज़िंदगी भर की कमाई लगा दी. शनिवार 19 अप्रैल को बारात आने वाली थी. शुक्रवार को बड़े धूमधाम से नेहा की बिंदौरी भी निकली. सब मंदिर गए. पूजा-पाठ हुआ, तमाम रस्में निभाई गईं और इसी रात नेहा की लाश मिली.
बारात आने से पहले नजारा भयावह
शादी का ये जोड़ा.. ये गहने, ये मेकअप, ये सारी चमक और नेहा प्रजापत शादी की रात को एक कुएं में तैरती मिली. आप सोच सकते हैं ऐसे में नेहा के पिता और परिवार का क्या हाल हुआ होगा. जहां डोली सज रही थी, वहां अब अर्थी उठाने की तैयारी थी. एक बाप जिसने न जाने कहां-कहां से लाखों के गहने जुगाड़ कर लाएं होंगे कि मेरी बेटी को मैं जितना हो सके लाद दूं. उस बाप को नेहा अब भी बहुत प्यारी लग रही थी. उसने हर कोशिश की कि बेटी उठ जाए. पिता बोला- बेटा तुम्हारी बारात आने वाली है. अब तो जाग जाओ, लेकिन उस बाप को कौन समझाए कि नेहा अब कभी नहीं जागेगी.
नेहा की जान कैसे गई. उसने खुद कुएं में छलांग लगाई या किसी ने धक्का दिया. सबकुछ सस्पेंस है. किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा है कि आखिर हुआ क्या है. पुलिस को भी नहीं. किसी को लग रहा है नेहा ने जान दी है तो कोई कह रहा है ये हत्या है, लेकिन सवाल है कि शादी के घर में अचानक दुल्हन की हत्या कैसे हो सकती है. और अगर होती तो उसके सबूत भी मिलते. अब तक बात सिर्फ यही है कि नेहा की लाश उसकी शादी के रोज़ ही कुएं में तैरती मिली. ना कोई चोट के निशान और ना ही कोई ज़ोर-ज़बरदस्ती. पिता नारायण ने हत्या का मामला दर्ज करा दिया है, नेहा का पोस्टमार्टम भी हो चुका है. फिलहाल डूंगरपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें:
कोटा: पति जेल में गया तो पत्नी ने बनाए दूसरे युवक से अवैध संबंध, देवर को बीच में आना पड़ा भारी
ADVERTISEMENT