रूमाल से आंसू पोंछते हुए बोले बालकनाथ- ‘अगर जीत भी जाऊं तब भी मेरी हार होगी…’, Video वायरल

Baba balaknath viral video: राजस्थान (rajasthan news) में अलवर जिले की तिजारा सीट से भाजपा प्रत्याशी बाबा बालकनाथ (baba balaknath) गुर्जर समाज की एक पंचायत के दौरान समाज का समर्थन नहीं मिलने पर भावुक हो गए. उनकी आंखों से आंसू निकलने लगे जिसके बाद वह रुमाल लेकर आंसू भी पोंछने लगे. इतना ही नहीं, उन्होंने […]

गुर्जर समाज की पंचायत में बाबा बालक नाथ हुए भावुक, कहा- आपका समर्थन नहीं मिलने पर मैं अगर जीत भी
गुर्जर समाज की पंचायत में बाबा बालक नाथ हुए भावुक, कहा- आपका समर्थन नहीं मिलने पर मैं अगर जीत भी

Himanshu Sharma

13 Nov 2023 (अपडेटेड: 13 Nov 2023, 12:19 PM)

follow google news

Baba balaknath viral video: राजस्थान (rajasthan news) में अलवर जिले की तिजारा सीट से भाजपा प्रत्याशी बाबा बालकनाथ (baba balaknath) गुर्जर समाज की एक पंचायत के दौरान समाज का समर्थन नहीं मिलने पर भावुक हो गए. उनकी आंखों से आंसू निकलने लगे जिसके बाद वह रुमाल लेकर आंसू भी पोंछने लगे. इतना ही नहीं, उन्होंने बोलते हुए कहा कि ऐसी क्या लड़ाई व विवाद है जो आप धर्म व भगवा का भी समर्थन नहीं कर रहे हैं. साथ ही बालकनाथ ने कहा कि आपका समर्थन नहीं मिलने पर अगर मैं जीत भी जाऊंगा तब भी मेरी हार होगी.

Read more!

गौरतलब है कि इससे पहले भी नेताओं के इस तरह पब्लिक के सामने रोने के वीडियो वायरल हुए हैं. बहरोड़ विधायक बलजीत यादव बहरोड में सभा के दौरान अपने पिता को याद करते हुए फूट-फूट कर रोने लगे थे. वहीं टिकट कटने पर राजगढ़ विधायक जोहरी लाल मीणा जितेंद्र सिंह के आवास पर अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और वहां रोने लगे. अब तिजारा से भाजपा प्रत्याशी बाबा बालकनाथ का भावुक होकर रोने का ये वीडियो सामने आया है.

बालकनाथ को गुर्जर समाज का नहीं मिल रहा समर्थन!

बताया जा रहा है कि तिजारा में गुर्जर समाज का समर्थन बाबा बालक नाथ को नहीं मिल रहा है. ऐसे में लगातार समाज के लोगों को मनाने का सिलसिला जारी है. केंद्र सरकार के कई मंत्री भी इस काम में जुटे हैं. इसी बीच समाज की एक पंचायत हुई जिसमें समाज का फैसला सुनाने के बाद बालकनाथ भावुक हो गए. पंचायत में बोलते हुए बाबा बालकनाथ ने कहा कि ऐसी क्या लड़ाई व विवाद है कि आप अपने धर्म व भगवा का साथ भी नहीं दे रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी का बिना नाम लिए बालक नाथ ने कहा कि नामांकन के दौरान में मेव समाज से एक डमी उम्मीदवार भी नहीं मिला था.

बालक नाथ का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. ऐसे में साफ है कि बालक नाथ की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. कुछ जगह बालक नाथ को विरोध का सामना करना पड़ रहा है. तो वहीं कुछ जगह बालकनाथ को लोगों को एक करने में खासी दिक्कत हो रही है. हालांकि यह देखने वाली बात होगी कि बालकनाथ अपनी जीत के लिए अब क्या नया पैंतरा अपनाएंगे.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: कांग्रेस के जवाब में BJP महिलाओं के लिए कर सकती है ये बड़ी घोषणा

    follow google news