राजस्थान: ट्रेन के यात्रियों लिए Good News, अब 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी रेल

Indian Railway Rajasthan: ट्रेन में सफर करने वाली यात्रियों के लिए खुशखबरी (Rajasthan Railway Good News)  है. राजस्थान में ट्रेनों की रफ्तार 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रहेगी. रेलवे की तरफ से 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन का ट्रायल किया जा रहा है. सब कुछ ठीक रहा तो अक्टूबर माह में वंदे […]

राजस्थान में ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के अच्छी खबर, अब 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से
राजस्थान में ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के अच्छी खबर, अब 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से

Himanshu Sharma

22 Sep 2023 (अपडेटेड: 23 Sep 2023, 01:35 AM)

follow google news

Indian Railway Rajasthan: ट्रेन में सफर करने वाली यात्रियों के लिए खुशखबरी (Rajasthan Railway Good News)  है. राजस्थान में ट्रेनों की रफ्तार 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रहेगी. रेलवे की तरफ से 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन का ट्रायल किया जा रहा है. सब कुछ ठीक रहा तो अक्टूबर माह में वंदे भारत ट्रेन, डबल डेकर, राजधानी एक्सप्रेस व शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से होगा. अभी राजस्थान में ट्रेनों की अधिकतम रफ़्तार 110 किलोमीटर प्रति घंटा है.

Read more!

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की संचालन अवधि अभी शताब्दी व डबल डेकर ट्रेन के समान है. जबकि किराया दोगुना है. इसलिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को यात्री भार कम मिल रहा है. यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए रेलवे अब ट्रेन की रफ्तार बढ़ाने की तैयारी कर रहा है. अभी तक दिल्ली जयपुर रेल मार्ग पर शताब्दी एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस, डबल डेकर ट्रेन व वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की अधिकतम रफ़्तार 110 किलोमीटर प्रति घंटा है. लेकिन आने वाले समय में इन ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने वाली है.

यात्रा में कम लगेगा समय

दिल्ली-जयपुर रेल मार्ग पर ट्रेन की रफ्तार का ट्रायल चल रहा है. 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन दौड़ रही है. अभी तक ट्रेन का सफर ट्रायल रहा. ट्रायल के दौरान जो तकनीकी समस्याएं आई उनका समाधान कर लिया गया है. दिल्ली-जयपुर ट्रैक पूरी तरह से तैयार हो चुका है. सब कुछ ठीक रहा तो अक्टूबर माह से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की रफ्तार बढ़ा दी जाएगी. ट्रेन की रफ्तार बढ़ने से यात्रा में कम समय लगेगा व यात्रियों को फायदा होगा. उसके बाद अन्य ट्रेनों की रफ्तार भी बढ़ाई जाएगी.

लंबे समय से चल रही थी तैयारी

उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की रफ्तार बढ़ाने की लंबे समय से तैयारी चल रही है. ट्रैक पर अभी ट्रायल चल रहा है. सीआरएस की अनुमति मिलने के बाद ट्रेनों की रफ्तार बढ़ा दी जाएगी. ट्रेन की रफ्तार बढ़ाने के साथ ही उत्तर पश्चिम रेलवे की तरफ से सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. आबादी वाले क्षेत्रों में रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ तारबंदी व दीवार कराई जा रही है. तो सुरक्षा के लिए सभी जरूरी उपकरण भी रेलवे की तरफ से ट्रेन व ट्रैक में लगाए जा रहे हैं. रफ्तार बढ़ने से समय की बचत होगी. उसके अनुसार ट्रेन का नया टाइम टेबल भी जारी किया जाएगा.

राजस्थान को मिली तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, पहले दिन सफल हुआ ट्रायल, किस रूट पर चलेगी, जानें

    follow google newsfollow whatsapp