गुजरात के बनासकांठा जिले में शनिवार को रॉन्ग साइड से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक इनोवा कार को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में राजस्थान के रहने वाले 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
ADVERTISEMENT
कैसे हुई दर्दनाक घटना
जानकारी के अनुसार, यह घटना बनासकांठा के अमीरगढ़ स्थित इकबालगढ़ के पास हुई. पुलिस ने बताया कि एक आईसर ट्रक गलत साइड से आ रहा था, जो अचानक सामने से आ रही इनोवा कार पर चढ़ गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. कार में सवार लोग राजस्थान के पाली और सिरोही जिले के रहने वाले थे.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बनासकांठा के एसपी प्रशांत शुंबे ने पुष्टि की है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने व्यक्त किया दुख
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर गहरा शोक जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा कि "गुजरात के बनासकांठा में हुई सड़क दुर्घटना में सिरोही व पाली के नागरिकों की मृत्यु का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है. शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं! ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्माओं को शांति प्रदान करें और घायलों को जल्द स्वस्थ करें. ॐ शांति!"
अशोक गहलोत ने व्यक्त किया दुख
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा कि राजस्थान के सिरोही और पाली के लोगों की असमय मौत की खबर बेहद दुखद है. उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है.
ADVERTISEMENT

