भरतपुर: सियाचिन से छुट्टी पर आ रहे अग्निवीर की सड़क हादसे में मौत, घर पहुंचने से कुछ दूर पहले ही थमीं सांसें
Agniveer death news: राजस्थान के भरतपुर जिले में सियाचिन से छुट्टी पर घर लौट रहे 22 वर्षीय अग्निवीर जवान पुष्पेंद्र की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. पिता को आखिरी कॉल कर घर पहुंचने की बात कहने वाले जवान की सांसें गांव की दहलीज से कुछ ही दूरी पर थम गईं. इस हादसे से पूरे पीपला गांव में मातम पसरा हुआ है, जबकि पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.

राजस्थान के भरतपुर जिले से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है. सियाचिन ग्लेशियर की बर्फीली वादियों में देश की रक्षा कर रहा एक 22 वर्षीय अग्निवीर जवान, जब 3 महीने की छुट्टी काटकर घर लौट रहा था, तब अपने गाँव की दहलीज पर पहुंचने से पहले ही एक सड़क हादसे का शिकार हो गया. इस घटना के बाद पूरे पीपला गांव में मातम पसरा हुआ है.
पिता को किया था आखिरी फोन
मृतक अग्निवीर पुष्पेंद्र 3 साल पहले सेना में भर्ती हुआ था और वर्तमान में सियाचिन जैसे दुर्गम इलाके में तैनात था. शुक्रवार सुबह उसका शव सड़क किनारे झाड़ियों में मिला. गुरुवार शाम करीब 7:00 बजे पुष्पेंद्र ने अपने पिता विजय सिंह को फोन कर बताया था कि वह मथुरा पहुंच चुका है और अगले आधे घंटे में घर पहुंच जाएगा. परिवार आधी रात तक दरवाजा खोलकर उसका इंतजार करता रहा, लेकिन पुष्पेंद्र घर नहीं पहुंचा.
झाड़ियों में मिला लहूलुहान शव
जब रात 10:00 बजे तक पुष्पेंद्र का कोई पता नहीं चला, तो पिता और भाई गांव के लोगों के साथ उसे ढूंढने निकले. काफी तलाश के बाद सड़क किनारे झाड़ियों में एक युवक का शव दिखाई दिया. पास जाने पर पता चला कि वह पुष्पेंद्र ही था और चारों तरफ खून फैला हुआ था. ग्रामीण तुरंत उसे आरबीएम अस्पताल ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें...
परिवार की उम्मीदें टूटीं, गांव में मातम
पुष्पेंद्र अभी अविवाहित था. उसके पिता किसान हैं और बड़ा भाई गांव के बस स्टैंड पर किराने की दुकान चलाता है. घर में एक 18 साल की छोटी बहन भी है. पूरे गांव में इस बात को लेकर गहरा दुख है कि जो जवान सियाचिन की कठिन परिस्थितियों में सुरक्षित रहा, वह अपने ही गांव की सड़क पर सुरक्षित नहीं रह पाया.
पुलिस कर रही मामले की जांच
चिकसाना थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. पीपला चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह ने बताया कि प्राथमिक तौर पर यह सड़क हादसा लग रहा है, लेकिन पुलिस हर एंगल से मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि मौत के असली कारणों का पता चल सके.
यहां देखें वीडियो
यह खबर भी पढ़ें: राजस्थान: लाखों किसानों को नहीं मिला सीएम किसान निधि का पैसा, जानें अब क्या करें?










