राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में अजमेर-भीलवाड़ा नेशनल हाईवे पर स्थित जसवंतपुरा के एक सीएनजी पंप पर मंगलवार रात जोरदार हंगामा हो गया. यह मामला प्रतापगढ़ के एसडीएम छोटू लाल शर्मा से जुड़ा है.
ADVERTISEMENT
बताया जा रहा है कि जब एसडीएम अपनी फैमिली के साथ सीएनजी भरवाने पहुंचे थे उसे तो गाड़ी में पहले गैस भरवाने को लेकर पंप कर्मचारियों से उनकी कहासुनी हो गई. बात इतनी बढ़ी कि दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई.
एसडीएम और कर्मचारी के बीच थप्पड़ों की बरसात
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार शुरुआत में एसडीएम और कर्मचारी के बीच सामान्य बातचीत हो रही थी, लेकिन अचानक माहौल गरम हो गया. एसडीएम ने पहले कर्मचारी को थप्पड़ मारा, इसके जवाब में कर्मचारी ने भी एसडीएम को कई थप्पड़ जड़ दिए. इसके बाद पेट्रोल पंप पर अफरा-तफरी मच गई. कुछ ही देर में एसडीएम की पत्नी दीपिका व्यास भी वहां पहुंच गईं.
पुलिस ने तुरंत संभाला मामला
घटना की जानकारी मिलते ही रायला पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. इस मामले में पुलिस ने तीन पंप कर्मचारियों, दीपक माली, प्रभु लाल कुमावत और राजा शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट की जांच चल रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरी घटना की जांच के बाद ही यह तय होगा कि मुख्य रूप से दोषी कौन है.
एसडीएम की पत्नी ने दर्ज कराई FIR
इस हाथापाई के बाद एसडीएम की पत्नी दीपिका व्यास ने पंप कर्मचारियों के खिलाफ छेड़छाड़ की एफआईआर भी दर्ज कराई है. FIR में उन्होंने कहा कि सीएनजी भरते वक्त एक कर्मचारी ने उन्हें आंख मारी, जिससे उनके पति नाराज हो गए और उन्होंने कर्मचारी को डांटा. इसके बाद कर्मचारी ने गाड़ी छोड़कर पीछे वाली गाड़ी में गैस भरनी शुरू कर दी और कमेंट करते हुए कहा “क्या माल लग रही है”. इस बात का विरोध करने पर तीन कर्मचारियों ने उन पर हमला कर दिया.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक मामूली बहस झगड़े में बदल गया. वीडियो के वायरल होने के बाद एक तरफ कुछ लोग सोशल मीडिया पर एसडीएम के इस व्यवहार की आलोचना कर रहे हैं, तो कई लोग कर्मचारियों के रवैये पर सवाल उठा रहे हैं.
एसडीएम छोटू लाल शर्मा का विवादों से रहा है नाता
यह पहली बार नहीं है जब एसडीएम छोटू लाल शर्मा विवादों में आए हों. इससे पहले भी उनके नाम पर कई घटनाओं को लेकर चर्चाएं हो चुकी हैं. रायला के सीओ ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मारपीट की पुष्टि हुई है लेकिन पूरी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि झगड़े की शुरुआत किसने की थी और असल में दोषी कौन है.
ADVERTISEMENT