Rajasthan Election News: राजस्थान विधानसभा चुनाव (rajasthan assembly election 2023) अब हाईटेक हो चुका है. यहां चुनाव में डॉक्टर, इंजीनियर से लेकर चार्टर्ड अकाउंटेंट, वकील और टीचर ट्रेनिंग ले चुके अभ्यर्थी तक किस्मत आजमा रहे हैं. प्रदेश की 200 सीटों पर बीजेपी-कांग्रेस ने ऐसे सभी लोगों को चुनावी मैदान में उतारा है. खास बात ये है कि 21 प्रत्याशी तो ऐसे हैं जो महज 9वीं कक्षा तक पढ़े हैं.
ADVERTISEMENT
राजस्थान की सभी 200 सीटों पर जब बीजेपी-कांग्रेस के 400 कैंडिडेट्स की कुंडली खंगाली गई तो कई रोचक बातें सामने आईं. इससे पता चला है कि चुनावी मैदान में 5 प्रत्याशी डॉक्टर और 40 प्रत्याशी एडवोकेट हैं. 6 प्रत्याशियों ने मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रखी है. 14 प्रत्याशी इंजीनियर हैं. 7 ऐसे हैं, जिन्होंने आईटीआई पॉलिटेक्निक में होटल मैनेजमेंट का डिप्लोमा कर रखा है. इसके अलावा नर्सिंग, बीएड, पीएचडी समेत विभिन्न कोर्सों की पढ़ाई करने वाले भी चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं.
106 प्रत्याशियों ने की है ग्रेजुएशन
चुनाव आयोग के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो प्रदेश में 70 प्रत्याशी ऐसे हैं जिन्होंने स्नाकोत्तर की पढ़ाई कर रखी है. 106 प्रत्याशी ऐसे हैं, जिन्होंने स्नातक की पढ़ाई कर रखी है. 46 प्रत्याशी दसवीं पास है. 45 प्रत्याशी 12वीं पास हैं. 11 प्रत्याशियों ने बीएड, एमएड व बीपीएड की पढ़ाई कर रखी है. 3 प्रत्याशी नवीं, 8 प्रत्याशी आठवीं और तीन प्रत्याशी सातवीं और 1 प्रत्याशी छठी पास है. 7 प्रत्याशियों ने आईटीआई, पॉलिटेक्निक और होटल मैनेजमेंट का डिप्लोमा कर रखा है.
डॉ. किरोड़ीलाल मीणा सवाई माधोपुर से लड़ रहे हैं चुनाव
किरोड़ीलाल मीणा पेशे से डॉक्टर हैं. वह बीजेपी के टिकट पर सवाई माधोपुर से चुनाव लड़ रहे हैं. धौलपुर सीट से डॉक्टर शिवचरण कुशवाह मैदान में हैं. इसके अलावा डीग विधानसभा सीट से डॉ. शैलेश सिंह चुनाव लड़ रहे हैं और बहरोड़ से डॉ. जसवंत यादव चुनाव लड़ रहे हैं.
चार्टर्ड अकाउंटेंट भी आजमा रहे किस्मत
इस बार चुनावी मैदान में तो चार्टर्ड अकाउंटेंट भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. जोधपुर शहर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे अतुल पंसारी चार्टर्ड अकाउंटेंट है. इनका मुकाबला कांग्रेस की वर्तमान विधायक मनीष पवार से है. तो दूसरी तरफ नीमकाथाना सीट से चुनाव लड़ रहे सुरेश मोदी भी पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं. इनका मुकाबला प्रेम सिंह बाजोर से है. इसके अलावा जयपुर की हवा महल सीट से भाजपा ने बाल मुकुंद्राचार्य को चुनावी मैदान में उतारा है. उनके सामने कांग्रेस के आरआर तिवारी चुनाव लड़ रहे हैं जिन्होंने ग्रेजुएट तक पढ़ाई कर रखी है.
यह भी पढ़ें: रविंद्र भाटी ने भाषण में जिस 80 साल के बुजुर्ग का किया जिक्र उनका वीडियो आया सामने, देखिए क्या बोले?
ADVERTISEMENT