पिता ने खेत और मां ने गहने बेच दिए...इस यकीन पर कि बेटा लायक बनेगा, IPL में 14.20 करोड़ी होकर कार्तिक शर्मा ने कर दिखाया

IPL-2026 ऑक्शन में राजस्थान के भरतपुर के कार्तिक शर्मा की किस्मत चमक गई. चेन्नई सुपर किंग्स ने 19 साल के इस युवा खिलाड़ी को 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा. पिता और मां कर्ज में दबकर मजदूरी करके बेटे को आगे बढ़ाया.

NewsTak
कार्तिक ने अपने माता-पिता का नाम रौशन कर दिया.

Suresh Foujdar

follow google news

IPL-2026 के ऑक्शन के बाद कई खिलाड़ी काफी चर्चा में हैं. ये वो खिलाड़ी हैं जिनकी एक से बढ़कर एक कहानियां हैं. इन्हीं में से एक हैं राजस्थान के भरतपुर के कार्तिक शर्मा. कार्तिक को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ में खरीदा है. पिता ने बेटे को आगे बढ़ाने के लिए 30 लाख का कर्ज ले लिया. मां ने गहने तक बेच दिए. बस ये दिन देखने के लिए. बेटे कार्तिक ने मां-पिता के सपनों को पंख दे दिया. उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है. 

Read more!

भरतपुर जिले के रहने वाले कार्तिक शर्मा को आईपीएल की चेन्नई सुपर किंग टीम द्वारा 14.20 करोड़ में ख़रीदा है. कार्तिक के चयन के बाद भरतपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन में खुशी की लहर दौड़ गई. जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव शत्रुघ्न तिवारी ने बताया कि कार्तिक (19) रूपवास रोड पर दारापुर क्षेत्र में पेट्रोल पंप के पास रहते हैं. वह बेहद गरीब परिवार से है. उसके पिता मनोज शर्मा प्राइवेट ट्यूशन पढ़ाते हैं. वहीं कार्तिक भी घर चलाने के लिए ट्यूशन पढ़ाते थे. कार्तिक की मां राधा शर्मा नगर निगम में मजदूर के पद पर हैं. कार्तिक के पिता ने पानी और कोल्ड ड्रिंक की सप्लाई भी की है. बेटे को क्रिकेट की ट्रेनिंग अच्छी मिले और वो आगे बढ़े इसके लिए पिता मजदूरी करने से भी पीछे नहीं हटे. 

साल 2014 में वह DCA में आए तब उसकी परफॉर्मन्स देखकर उनकी मदद की गई. वह अटैकिंग क्रिकेट खेलते हैं. वह जब भी प्रैक्टिस करते थे तो, केवल मशीन पर छिक्स मारने की प्रैक्टिस करते थे. कार्तिक अंडर-14, अंडर-16 खेल चुके हैं. साथ ही अंडर-19 राजस्थान की टीम के कप्तान भी रह चुके हैं. इसके अलावा कार्तिक इंडिया-C टीम के लिए भी खेल चुके हैं. कार्तिक ने 12वीं तक पढाई की है. 

पिता पर है 30 लाख का कर्ज 

कार्तिक के पिता मनोज पर करीब 30 लाख तक का कर्ज है. परिवार के जो प्लाट थे वो कार्तिक के लिए उसके पिता ने बेच दिए. कार्तिक की मां ने क्रिकेटर बनाने के लिए गहने तक बेच दिए. कार्तिक के दो भाई प्रिंस (15) और अनमोल (13) हैं. प्रिंस कोटा में पढ़ाई करते हैं जबकि अनमोल भी क्रिकेट खेलते हैं. वह दोनों हाथों से बॉलिंग करते हैं. 

कार्तिक के पिता मनोज ने बताया कि वे बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर घर का खर्च चलाते हैं. कार्तिक की मां  राधा शर्मा नगर निगम में मजदूर के पद पर हैं. पिता ने बताया- कार्तिक जब छोटा था तभी से उसे क्रिकेट खेलने का शौक था, तभी हमने निर्णय लिया कि क्रिकेट खेलने के उसके सपने को जरूर पूरा करेंगे. उसके लिए हमने अपनी संपत्ति भी बेच दी. कार्तिक ने बताया कि मुझे क्रिकेट खेलने का शौक था और मैं खेलता गया. हमारे परिवार की आर्थिक स्थिति ख़राब है मगर अब शायद सुधर जाएगी. 

यह भी पढ़ें: 

मजदूर के लड़के बृजेश शर्मा को राजस्थान रॉयल्स ने 30 लाख में खरीदा, जन्मदिन पर मिली इस खबर और शेन बॉन्ड के मैसेज ने किया इमोशनल
 

    follow google news