जयपुर: डंपर हादसे के 24 घंटे बाद फिर हंगामा, युवक एक्सीडेंट वाली जगह के टावर पर चढ़ा, फिर

जयपुर में हुए डंपर हादसे के 24 घंटे बाद उसी स्थान के पास एक शराबी युवक टावर पर चढ़ गया और कूदने की धमकी देने लगा.

NewsTak

विशाल शर्मा

04 Nov 2025 (अपडेटेड: 04 Nov 2025, 02:40 PM)

follow google news

जयपुर में हरमाड़ा इलाके में हुए डंपर हादसे का 24 घंटा भी नहीं बीता था कि उसी जगह पर एक बार फिर हंगामा हो गया. दरअसल हादसे वाली जगह के पास एक शराबी युवक टावर पर चढ़ गया और धमकी देने लगा कि वह कूद जाएगा.

Read more!

युवक से इस तरह की हरकत की सूचना मिलने पर तुरंत SDRF, सिविल डिफेंस और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. लगभग एक घंटे की कोशिश के बाद हाइड्रॉलिक क्रेन की मदद से युवक को सुरक्षित नीचे उतारा गया. 

बता दें कि ये यह वही जगह है, जहां कल शराब के नशे में डंपर चालक ने एक के बाद करके 4 गाड़ियों को कुचला दिया था. इस दुर्घटना में 14 लोगों की जान चली गई थी. हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई थी. इस एक्सीडेंट के तुरंत बाद ही चालक को हिरासत में ले लिया गया था और आगे की कार्रवाई की जा रही है. जयपुर में यह हादसा एक बार फिर से सड़क पर तेज रफ्तार और शराब पीकर गाड़ी चलाने के खतरों को सामने ला गया है. 

पुलिस ने लिया हिरासत में

पुलिस ने टोंक के निवाई का रहने वाला सुरेश चौधरी उर्फ लंबू को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल युवक की हालत ठीक है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: जयपुर नीरजा मोदी स्कूल हादसे में नया मोड़, CBSE टीम को 5 घंटे गहन जांच के बाद पता चली नई बात!

    follow google news