जयपुर नीरजा मोदी स्कूल हादसे में नया मोड़, CBSE टीम को 5 घंटे गहन जांच के बाद पता चली नई बात!

जयपुर के नीरजा मोदी स्कूल में छात्रा की मौत की जांच के लिए शिक्षा विभाग और सीबीएसई की टीम पहुंची. उन्होंने पांच घंटे तक स्टाफ के बयान लिए और सीसीटीवी फुटेज देखे. फुटेज में छात्रा हादसे से पहले सामान्य दिखी.

Jaipur school tragedy
Jaipur school tragedy
social share
google news

जयपुर के नीरजा मोदी स्कूल में एक 9 साल की छात्रा की मौत के मामले में सोमवार को बड़ा घटनाक्रम सामने आया. राजस्थान शिक्षा विभाग और दिल्ली से आई केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की संयुक्त टीम ने स्कूल पहुंचकर घटना की गहन जांच की. लगभग पांच घंटे तक चली इस जांच के दौरान टीम ने स्कूल स्टाफ और क्लास टीचर के पूरे बयान दर्ज किए.

CCTV फुटेज में छात्रा की गतिविधि सामान्य

जांच टीम ने छात्रा के स्कूल में प्रवेश से लेकर हादसे तक के डेढ़ घंटे के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. फुटेज के विश्लेषण से पता चला है कि छात्रा इस दौरान सामान्य नजर आ रही थी और कहीं भी परेशान नहीं दिखी. वह क्लास में भी अन्य छात्रों के साथ सहज थी. फुटेज में छात्रा दो बार क्लास टीचर के पास जाती हुई दिखाई दी.

टीचर के बयान में अहम जानकारी

क्लास टीचर ने टीम को बताया कि छात्रा ने एक बार कुछ स्टूडेंट्स द्वारा गलत शब्द (Bad Word) इस्तेमाल करने की शिकायत की थी. दूसरी बार वह केवल वॉशरूम जाने की अनुमति लेती नजर आई. अधिकारियों ने फुटेज के आधार पर कहा कि स्कूल में आने से लेकर हादसे तक की डेढ़ घंटे की फुटेज में छात्रा की मनोदशा सामान्य लग रही थी.

यह भी पढ़ें...

हादसे से पहले की आखिरी तस्वीरें

सीसीटीवी फुटेज में यह भी दिखा कि वॉशरूम जाने की अनुमति लेकर निकली छात्रा पहले तीसरी मंजिल पर गई. वह वहां रुककर रेलिंग की तरफ देखती है. इसके बाद, वह चौथी मंजिल पर गई. उस समय आगे दो छात्र चल रहे थे, जो आगे निकल गए. इसके तुरंत बाद छात्रा को रेलिंग पर चढ़ते हुए देखा गया.

पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं, संयुक्त टीम ने स्कूल प्रशासन से मान्यता समेत अन्य जरूरी दस्तावेज मांगे हैं. जांच पूरी होने के बाद टीम अपनी विस्तृत रिपोर्ट तैयार करके केंद्रीय शिक्षा मंत्री को सौंपेगी. परिवार वाले लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं.

जयपुर में स्कूल की चौथी मंजिल से गिरी 9 साल की छात्रा, मौत के बाद स्कूल ने मिटा दिए सबूत? CCTV फुटेज आया 

    follow on google news