बिहार से झूठ बोलकर शमसाद मियां 7 बच्चों को लाया जयपुर, फिर करवाने लगा ये काम, पुलिस ने किया रेस्क्यू

Jaipur news: राजस्थान के जयपुर में एक कब्रिस्तान से सात बच्चों को रेस्क्यू किया गया. इस दाैरान जांच में पता चला कि एक शख्स बच्चों को बिहार से घुमाने के बहाने लाया था. लेकिन यहां उसने चूड़ी की फैक्ट्री में उन्हें काम पर लगवा दिया. अब मामले में पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

पुलिस ने 7 बच्चों को किया रेस्क्यू (सांकेतिक तस्वीर)
पुलिस ने 7 बच्चों को किया रेस्क्यू (सांकेतिक तस्वीर)

विशाल शर्मा

27 Oct 2025 (अपडेटेड: 27 Oct 2025, 03:44 PM)

follow google news

Jaipur news: राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां बिहार के सात बच्चे जयपुर के एक कब्रिस्तान में डरे-सहमे हालात में मिले हैं. बताया जा रहा है कि बच्चों को बिहार से शमसाद मियां नामक एक शख्स धूमाने के बहाने जयपुर लाया था. लेकिन यहां इनसे एक फैक्ट्री में 18 -18 घंटों तक काम काम करवाया जा रहा था. अब मामले में पुलिस ने बच्चों के परिजनों के सूचना दे दी है और आराेपी की तलाश में जुट गई है.

Read more!

क्या है मामला?

जानकारी के अनुसार, शमसाद मियां नाम का एक व्यक्ति बच्चों को बिहार से जयपुर लाया था. उसने परिजनों से कहा गया था कि बच्चों को घुमाने के लिए ले जा रहे हैं. लेकिन जयपुर पहुंचते ही इन बच्चों को भट्टा बस्ती क्षेत्र स्थित एक चूड़ी के कारखाने में काम पर लगा दिया गया. बच्चों ने बताया कि यहां उनसे 18 18 घंटे तक काम करवाया जाता था, मारपीट की जाती थी. इसके साथ ही खाने को कुछ नहीं दिया जाता था इस दौरान बच्चे भूख और डर के मारे बीमार पड़ने लगे. इस बीच एक दिन वो फैक्ट्री से भाग गए और एक कब्रिस्तान में छिपकर पूरी रात बिताई.

बच्चों को किया रेस्क्यू

इस दौरान स्थानीय निवासियों ने इन बच्चों को कब्रिस्तान में छिपे देखा तो तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलते ही भट्टा बस्ती पुलिस स्टेशन और चाइल्ड वेलफेयर टीम मौके पर पहुंची और सातों बच्चों का रेस्क्यू किया. पुलिस टीम ने बच्चों को खाना खिलाया, नए कपड़े दिए और जरूरी मेडिकल सहायता उपलब्ध कराई.

पुलिस ने क्या बताया

शास्त्रीनगर एसीपी शिवरतन गोदारा ने बताया कि कब्रिस्तान के आसपास 7 बच्चें लावारिस हालात में मिले थे. इनसे पूछताछ की तो पता चला कि एक ठेकेदार उन्हें बिहार से जयपुर लेकर आया था. यहां कुछ दिन काम किया और इसके बाद वहां से भाग गए. इसके बाद सभी बच्चों को बाल सुधार समिति के समक्ष पेश करके बाल सुधार गृह भेज दिया गया है. वही परिजनों को सूचना दी हुई है लेकिन अभी तक परिजन नहीं पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ें: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवात का असर, IMD ने जारी की 23 जिलों में बारिश की चेतावनी!

    follow google news