जयपुर: जर्मन महिला पर भड़कीं महिलाएं, गंदी गालियां दीं, वायरल वीडियो का सच क्या है?

एक जर्मन महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में महिला के साथ भारतीय पड़ोसिन विवाद कर रही हैं. दावा किया जा रहा है कि ये वीडिया जयपुर का है. जानिए इसकी सच्चाई.

German woman Jaipur video, German woman attacked in Jaipur, Jaipur foreign couple viral, German woman complaint India, German lady news Jaipur
जर्मन महिला से क्यों भिड़ रही हैं भारतीय महिलाएं?

विशाल शर्मा

07 Oct 2025 (अपडेटेड: 07 Oct 2025, 02:21 PM)

follow google news

एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि ये महिला जर्मनी की है और जयपुर में रहती है. इसके पड़ोसियों ने इसके साथ मिसविहैव किया. जर्मन महिला ने इस घटना का वीडियो बनाकर रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मामले में लोग तरह-तरह का रिएक्शन दे रहे हैं. कोई कह रहा है इन महिलाओं को कानून का खौफ नहीं है तो कोई कह रहा है जर्मन महिला ने भारतीय पड़ोसिनों से ले लिया पंगा. 

Read more!

राजस्थान तक ने जब इसकी पड़ताल की तो पता चला कि ये घटना पुरानी है. ये वीडियो भी पुराना जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये मामला कहां का है, महिला के साथ ये सब क्यों हुआ...इस फैक्ट चेक में हम बता रहे हैं. 

पहले सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट देखिए जो वायरल हुए

क्या है पूरा मामला ?

वायरल वीडियो में दिख रही महिला का नाम जूलिया है और उनके भारतीय पति उत्तम शर्मा है, जो जयपुर के जगतपुरा इलाके में एक विला सोसाइटी में रहते हैं. विवाद की शुरुआत महज एक पालतू कुत्ते से हुई. सोसाइटी के कुछ निवासियों का आरोप था कि जूलिया और उत्तम अपने कुत्ते के शौच को साफ नहीं करते, जिससे गंदगी और बदबू फैलती है. वहीं, दंपती का कहना है कि वे हमेशा सफाई रखते हैं, लेकिन पड़ोसी लगातार गाली-गलौज और धमकियां देते रहे. 

जूलिया ने लगाए थे आरोप

यह घटना साल 2022 की है, जिसका वीडियो अब वायरल हुआ है. वीडियो में जूलिया आरोप लगा रही है कि एक पड़ोसी ने उन पर हॉकी स्टिक से हमला करने की कोशिश की. उन्होंने इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाला और मदद के लिए पुलिस और जर्मन दूतावास को कॉल भी किया. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कुछ महिलाएं और उनके पति मिलकर कपल के घर पर पत्थर फेंक रहे हैं, घर में घुसने की कोशिश कर रहे हैं, यहां तक कि उनका फोन छीनने और CCTV कैमरा हटाने तक की कोशिश की गई थी.

यह भी पढ़ें: 

जयपुर: मरीजों को 10 रुपए का बिस्किट देकर फोटो खिंचाई फिर वापस भी ले लिया, 'सेवा पखवाड़ा' का वीडियो वायरल!
 

    follow google news