एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि ये महिला जर्मनी की है और जयपुर में रहती है. इसके पड़ोसियों ने इसके साथ मिसविहैव किया. जर्मन महिला ने इस घटना का वीडियो बनाकर रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मामले में लोग तरह-तरह का रिएक्शन दे रहे हैं. कोई कह रहा है इन महिलाओं को कानून का खौफ नहीं है तो कोई कह रहा है जर्मन महिला ने भारतीय पड़ोसिनों से ले लिया पंगा.
ADVERTISEMENT
राजस्थान तक ने जब इसकी पड़ताल की तो पता चला कि ये घटना पुरानी है. ये वीडियो भी पुराना जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये मामला कहां का है, महिला के साथ ये सब क्यों हुआ...इस फैक्ट चेक में हम बता रहे हैं.
पहले सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट देखिए जो वायरल हुए
क्या है पूरा मामला ?
वायरल वीडियो में दिख रही महिला का नाम जूलिया है और उनके भारतीय पति उत्तम शर्मा है, जो जयपुर के जगतपुरा इलाके में एक विला सोसाइटी में रहते हैं. विवाद की शुरुआत महज एक पालतू कुत्ते से हुई. सोसाइटी के कुछ निवासियों का आरोप था कि जूलिया और उत्तम अपने कुत्ते के शौच को साफ नहीं करते, जिससे गंदगी और बदबू फैलती है. वहीं, दंपती का कहना है कि वे हमेशा सफाई रखते हैं, लेकिन पड़ोसी लगातार गाली-गलौज और धमकियां देते रहे.
जूलिया ने लगाए थे आरोप
यह घटना साल 2022 की है, जिसका वीडियो अब वायरल हुआ है. वीडियो में जूलिया आरोप लगा रही है कि एक पड़ोसी ने उन पर हॉकी स्टिक से हमला करने की कोशिश की. उन्होंने इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाला और मदद के लिए पुलिस और जर्मन दूतावास को कॉल भी किया. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कुछ महिलाएं और उनके पति मिलकर कपल के घर पर पत्थर फेंक रहे हैं, घर में घुसने की कोशिश कर रहे हैं, यहां तक कि उनका फोन छीनने और CCTV कैमरा हटाने तक की कोशिश की गई थी.
यह भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT