जयपुर में एक युवक की बेबसी और गुस्से से भरा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर हर कोई भावुक हो रहा है, क्योंकि इसमें एक युवक बारिश में अपना मोबाइल ढूंढते-ढूंढते थक कर सड़क किनारे बैठकर रोने लगता है और फिर फूट-फूट कर कहता है- "ये सब सिस्टम की गलती है."
ADVERTISEMENT
ये घटना जयपुर के रामनिवास बाग इलाके की है, जहां हाल ही में हुई तेज बारिश के चलते सड़कें तालाब बन गईं. पानी इतना भर गया कि वाहन चलाना भी मुश्किल हो गया. इसी पानी भरे रास्ते से हलदर नाम का युवक अपनी स्कूटी (एक्टिवा) से जा रहा था, लेकिन पानी की गहराई का अंदाजा नहीं होने के कारण उसका संतुलन बिगड़ गया और वह गिर पड़ा. गिरते ही उसका मोबाइल भी हाथ से छूटकर पानी में बह गया.
हलदर ने काफी देर तक बारिश के पानी में अपना फोन ढूंढा, लेकिन जब कुछ हाथ नहीं लगा तो सड़क किनारे बैठकर रोने लगा. पास खड़े किसी शख्स ने यह पूरा मंजर अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.
सही व्यवस्था होती तो मोबाइल होता सलामत
वीडियो में हलदर को कहते सुना जा सकता है कि अगर शहर में जल निकासी की सही व्यवस्था होती, तो उसका मोबाइल आज भी सलामत होता. उसका कहना था कि हर बार बारिश में यही हाल होता है, लेकिन जिम्मेदारों को कोई फर्क नहीं पड़ता.
स्थानीय लोग भी हलदर की बात से सहमत नजर आए. उन्होंने बताया कि रामनिवास बाग का इलाका ढलान वाला है और वहां हर साल बरसात में पानी भर जाता है. Drains (नालियां) जाम रहती हैं और पानी का निकलना मुश्किल हो जाता है. कई बार शिकायत करने के बाद भी प्रशासन ने इस समस्या का कोई स्थायी हल नहीं निकाला.
सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोग हलदर के प्रति सहानुभूति जता रहे हैं, तो कई लोग जयपुर नगर निगम को टैग करते हुए शहर की लचर ड्रेनेज व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बिहार: चुनाव आयोग को SC से मिली राहत, जारी रहेगी SIR प्रक्रिया, वोटर वेरिफिकेशन डॉक्यूमेंट में हो सकता है बदलाव
ADVERTISEMENT