जयपुर में थाने के अंदर वकील और पुलिस की भिड़ंत, सिपाही बोला- 'मुर्गा बना दूंगा', वीडियो वायरल

Jaipur Viral Video: जयपुर के पत्रकार कॉलोनी थाने में वकील और पुलिस कांस्टेबल के बीच तीखी भिड़ंत का वीडियो वायरल हो गया है. थाने के अंदर सिपाही द्वारा वकील को 'मुर्गा बना दूंगा' कहने पर बवाल मच गया. जानिए पूरा मामला, वीडियो की सच्चाई, वकीलों का विरोध, बार एसोसिएशन की मांग और पुलिस प्रशासन की प्रतिक्रिया.

Jaipur police station viral video
जयपुर में पुलिस और वकील की बहस का वीडियो वायरल

आंचल गुप्ता

follow google news

राजस्थान की राजधानी जयपुर से कानून व्यवस्था को शर्मसार करने वाला एक वीडियो सामने आया है. यहां के पत्रकार कॉलोनी थाने में कानून के रक्षक पुलिस और कानून के जानकार वकील आपस में इस कदर भिड़ गए कि भाषा और पद की मर्यादा पूरी तरह तार-तार हो गई. थाने के भीतर हुई इस तीखी बहस का वीडियो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है, जिसमें एक पुलिस कांस्टेबल वकील को 'मुर्गा बनाने' की धमकी देता नजर आ रहा है.

Read more!

क्या है पूरा मामला?

मिली जानकारी के मुताबिक, एक वकील किसी मामले के सिलसिले में पत्रकार कॉलोनी थाने पहुंचे थे. शुरुआत में बातचीत सामान्य थी, लेकिन देखते ही देखते बहस बढ़ गया और विवाद का रूप ले लिया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वकील और पुलिस कांस्टेबल एक-दूसरे पर चिल्ला रहे हैं. विवाद के दौरान पुलिसकर्मी की ओर से बेहद आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया, जिससे स्थिति और अधिक तनावपूर्ण हो गई.

'मुर्गा बना दूंगा' की धमकी से भड़का आक्रोश

वायरल वीडियो में पुलिस कांस्टेबल वकील को धमकाते हुए कहता है, 'हम तेरे को थाने में मुर्गा बना दें तो?' इस बयान के बाद वकील का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने कांस्टेबल को जमकर लताड़ा. विवाद इतना बढ़ा कि पुलिस ने वकील को हिरासत में ले लिया. जैसे ही यह खबर बाहर पहुंची, बड़ी संख्या में वकीलों ने थाने का घेराव कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

कानून के रक्षक बनाम कानून के जानकार

इस घटना ने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है कि अगर थाने के भीतर कानून के जानकार और रक्षक ही इस तरह आपस में उलझेंगे, तो आम आदमी न्याय की उम्मीद किससे करेगा? सोशल मीडिया पर भी लोग दो धड़ों में बंट गए हैं. कुछ लोग पुलिस के व्यवहार की निंदा कर रहे हैं, तो कुछ वकील के लहजे पर सवाल उठा रहे हैं.

बार एसोसिएशन ने खोला मोर्चा

फिलहाल, जयपुर बार एसोसिएशन इस मामले में दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़ गया है. पुलिस के उच्च अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं, लेकिन थाने के अंदर हुई इस 'तू-तू मैं-मैं' ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवालिया निशान लगा दिए हैं.

यहां देखें वीडियो

यह खबर भी पढ़ें: राजस्थान: ब्यावर के प्रिंसिपल के बिगड़े बोल, पाकिस्तान को बताया भारत का 'बड़ा भाई', जिन्ना की भी तारीफ

    follow google news