राजस्थान: ब्यावर के प्रिंसिपल के बिगड़े बोल, पाकिस्तान को बताया भारत का 'बड़ा भाई', जिन्ना की भी तारीफ
Rajasthan Viral Video: राजस्थान के ब्यावर जिले में एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल का विवादित बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान को भारत का 'बड़ा भाई' बताया और मोहम्मद अली जिन्ना की तारीफ की. सार्वजनिक कार्यक्रम में दिए गए इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद शिक्षा व्यवस्था और राष्ट्रवादी मूल्यों पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.

राजस्थान के ब्यावर जिले से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने देश के गौरव और शिक्षा व्यवस्था की मर्यादा पर एक बड़ा प्रश्नचिन्ह लगा दिया है. एक सरकारी स्कूल के जिम्मेदार प्रिंसिपल ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान न केवल पड़ोसी देश पाकिस्तान की तुलना भारत के 'बड़े भाई' के रूप में की, बल्कि भारत के विभाजन के जिम्मेदार माने जाने वाले मोहम्मद अली जिन्ना की महिमा का गुणगान भी किया. एक शिक्षक, जिसके कंधों पर बच्चों को राष्ट्रवाद और सही इतिहास सिखाने की जिम्मेदारी है, उसके द्वारा दिया गया यह भाषण अब राजनीतिक और सामाजिक गलियारों में चर्चा का केंद्र बना हुआ है. फिलहाल इस मामले का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है.
क्या कहा प्रिंसिपल साहब ने?
वायरल वीडियो में प्रिंसिपल एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कह रहे हैं, 'पाकिस्तान हमसे 12 घंटे बड़ा है, वह हमारा बड़ा भाई है. पहले उसने गुट्टी पी, पहले उसके गीत गाए गए, पहले उसको नहलाया गया और वह हमारा बड़ा भाई है.' उन्होंने भारत और पाकिस्तान की आजादी के समय के अंतर को लेकर यह अजीबोगरीब तर्क दिया.
जिन्ना को लेकर कही ये बात
प्रिंसिपल ने अपने संबोधन के दौरान पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना का भी जिक्र किया. उन्होंने जिन्ना को एक महान नेता के रूप में पेश करने की कोशिश की और कहा कि वह अपने शुरुआती दौर में लाला लाजपत राय और बाल गंगाधर तिलक जैसे दिग्गजों के साथ मिलकर काम करते थे. उन्होंने छात्रों और वहां मौजूद लोगों से जिन्ना के बारे में और अधिक जानने और 'फ्रीडम एट मिडनाइट' जैसी किताबें पढ़ने की सलाह भी दी.
यह भी पढ़ें...
अंबेडकर और नेहरू का भी जिक्र
प्रिंसिपल ने अपने भाषण में डॉ. भीमराव अंबेडकर, महात्मा गांधी और जिन्ना को उस दौर के तीन सबसे बड़े नेता बताया, लेकिन दिलचस्प बात यह रही कि उन्होंने इस सूची से पंडित जवाहरलाल नेहरू का नाम गायब रखा. उन्होंने बाबा साहेब अंबेडकर की तारीफ करते हुए कहा कि तमाम अपमान सहने के बावजूद उन्होंने संविधान में कभी जहर नहीं उगला.
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
जैसे ही इस भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर आया, लोगों ने इस पर कड़ी आपत्ति जतानी शुरू कर दी. एक जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा पाकिस्तान को 'बड़ा भाई' बताना और जिन्ना की तारीफ करना कई लोगों को रास नहीं आ रहा है. अब देखना यह होगा कि शिक्षा विभाग इस मामले में क्या कार्रवाई करता है.










