जयपुर जेल में बंद हनीट्रैप हसीना को 5 मर्डर करने वाले कैदी से हुआ प्यार, 6 महीने चला अफेयर, आज लेंगे 7 फेरे

Honeytrap queen Priya Seth: जयपुर के चर्चित दुष्यंत शर्मा हत्याकांड की मुख्य आरोपी और हनीट्रैप क्वीन प्रिया सेठ एक बार फिर सुर्खियों में है. आजीवन कारावास की सजा काट रही प्रिया सेठ अब जेल में मिले नए प्यार हनुमान प्रसाद से 23 जनवरी को शादी करने जा रही है. जानिए जेल में परवान चढ़ी प्रेम कहानी और 2018 के खौफनाक मर्डर केस की पूरी कहानी.

Honeytrap queen Priya Seth
हनीट्रैप हसीना प्रिया सेठ करने जा रही शादी

हिमांशु शर्मा

follow google news

राजस्थान की राजधानी जयपुर में 6 साल पहले हुए खौफनाक दुष्यंत शर्मा हत्याकांड की मुख्य आरोपी प्रिया सेठ एक बार फिर सुर्खियों में है. आजीवन कारावास की सजा काट रही 'हनीट्रैप क्वीन' प्रिया सेठ अब जेल की सलाखों के पीछे हुए अपने नए प्यार के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही है. प्रिया सेठ 23 जनवरी को अलवर में एक अन्य हत्या के दोषी हनुमान प्रसाद से शादी करेगी. आइए जानते हैं हत्याकांड से लेकर प्रेम कहानी तक.

Read more!

जेल में हुई मुलाकात और परवान चढ़ा प्यार

दुष्यंत शर्मा की बेरहमी से हत्या करने के जुर्म में प्रिया सेठ जयपुर जेल में सजा काट रही है. इसी दौरान उसकी मुलाकात हनुमान प्रसाद नाम के एक कैदी से हुई, जो खुद भी हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा है. जेल में शुरू हुई यह मुलाकात धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. दोनों ने साथ रहने का फैसला किया और शादी के लिए हाईकोर्ट में पैरोल की अर्जी लगाई. कोर्ट के निर्देश पर पैरोल एडवाइजरी कमेटी ने दोनों की 7 दिन की पैरोल मंजूर कर ली है.

क्या था दुष्यंत शर्मा हत्याकांड?

प्रिया सेठ को महंगे शौक और पैसों का जबरदस्त लालच था. साल 2018 में उसने डेटिंग ऐप के जरिए दिल्ली के दुष्यंत शर्मा को अपने जाल में फंसाया. दुष्यंत ने खुद को एक बड़ा बिजनेसमैन बताया था. प्रिया ने अपने तत्कालीन लिव-इन पार्टनर दीक्षांत कामरा के साथ मिलकर दुष्यंत का अपहरण किया और उसके पिता से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी. जब उन्हें लगा कि वे पकड़े जा सकते हैं, तो उन्होंने दुष्यंत की हत्या कर दी और शव को सूटकेस में बंद कर हाईवे पर फेंक दिया.

शौक के लिए बनी अपराधी

प्रिया सेठ एक शिक्षित परिवार से ताल्लुक रखती है. उसके पिता सरकारी कॉलेज में लेक्चरर और मां टीचर थीं. वह खुद भी प्रोफेसर बनना चाहती थी और पढ़ाई के लिए जयपुर आई थी. लेकिन जयपुर की चकाचौंध और महंगे शौक पूरे करने के लिए उसने अपराध का रास्ता चुन लिया. वह डेटिंग ऐप्स के जरिए अमीर लड़कों को फंसाती थी और फिर उन्हें ब्लैकमेल कर पैसे वसूलती थी. दुष्यंत हत्याकांड में प्रिया के साथ उसके लिव-इन पार्टनर दीक्षांत को भी उम्रकैद की सजा हुई थी.

अब तीसरे प्रेमी के साथ नई शुरुआत

प्रिया सेठ का अपराधी इतिहास और प्रेमी बदलने की आदत अब एक नए मोड़ पर है. अपने पहले प्रेमी को छोड़ने और दूसरे (लिव-इन पार्टनर) के साथ मिलकर हत्या करने के बाद, अब वह अपने तीसरे प्रेमी हनुमान के साथ शादी कर रही है. हनुमान प्रसाद अलवर का रहने वाला है और 23 जनवरी को अलवर के बड़ौदा मेव में यह शादी संपन्न होगी. आपको बता दें कि हनुमान प्रसाद पर 5 मर्डर के केस में सजा काट रहे है. इस घटना ने एक बार फिर 6 साल पुराने उस जख्म को हरा कर दिया है जिसने पूरे राजस्थान को हिला कर रख दिया था.

यहां देखें वीडियो

यह खबर भी पढ़ें: जयपुर में सनकी देवर ने भाभी के पेट में 5 बार किया चाकूओं से वार..कत्ल के बाद भागने लगा तो कुत्तों ने रास्ता रोका, दिलाई गिरफ्तारी

    follow google news