Jaipur school girl death: राजस्थान के जयपुर में के एक नामी स्कूल में 9 वर्षीय छात्रा की मौत ने सभी को हिलाकर रख दिया है. हर दिन इस मामले में नई नई बातें सामने निकलकर आ रही हैं. इस बीच अब छात्रा के चाचा साहिल ने छात्रा और उसकी मां के बीच हुई बातचीत का एक ऑडियो शेयर किया है. इसमें अमायरा कहा रही है कि वो स्कूल नहीं जाना चाहती है. उधर मामले में छात्रा के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर प्रताड़न का आरोप लगाए हैं.
ADVERTISEMENT
बातचीत का ऑडियो आया सामने
चाचा के मुताबिक, शेयर किया गया ये ऑडियो जुलाई 2024 का है. इसमें अमायरा और उसकी मां के बीच फोन पर बात हो रही है.ऑडियो में अमायरा मां से स्कूल जाने के लिए मना कर रही है. अमायरा कहते हुए सुनाई दे रही है कि वो स्कूल नहीं जाना चाहती है. साहिल के मुताबिक ये ऑडियो अमायरा की मां ने बीते साल उसकी क्लास टीचर को भेजी दी. लेकिन टीचर ने कोई एक्शन नहीं लिया थी.
यहां सुने पूरी बातचीत
स्कूल प्रबंधन लगे गंभीर आरोप
अब इस ऑडियो से सवाल उठ रहा है कि अमायरा बहुत परेशान थी और वो स्कूल नहीं जाना चाहती थी. वहीं, इस मामले में जॉइंट पैरेंट्स एसोसिएशन राजस्थान (JPAR) ने भी स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि छात्रा को लगातार परेशान किया जा रहा था और वो बुलिंग की शिकार थी. अगर स्कूल प्रबंधन ने मामले को सिरिअसली लिया होता तो अमायरा की जान बच जाती.
क्या था मामला?
आपको बता दें कि जयपुर में अमायरा नाम की एक 9 वर्षीय छात्रा की स्कूल के बिल्डिंग से कूदने से मौत हो गई थी. इसका एक वीडियो भी सामने आया था. इसमें पहले अमायरा एक रेलिंग पर चढ़ी और कूद गई. इसके बाद अनन फानन में घायल छात्रा को अस्पताल में एडमिट करवाया गया. लेकिन उपजार के दौरान उसकी मौत हो गई थी. वहीं हादसे के बाद पुलिस के पहुंचने से पहले ही स्कूल प्रशासन ने हादसे वाली जगह से खून के धब्बे को साफ करवा दिया था.
ये भी पढ़ें: क्लासमेट का बड़ा खुलासा- उस दिन अमायरा स्कूल नहीं आना चाहती थी! क्यों और क्या हुआ था?
ADVERTISEMENT

