जयपुर में एक शख्स की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासे का दावा करते हुए आरोपी पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पत्नी के अवैध संबंध को हत्या का कारण बताया है. पुलिस के मुताबिक जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो पत्नी के प्रेमी ने पूरी सच्चाई बयां कर दी.
ADVERTISEMENT
जयपुर के नारायण विहार इलाके में कुछ ही दिनों पहले एक शव संदिग्ध हाल में मिला. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त नारायण विहार निवासी भूप सिंह के रूप में की. भूप सिंह जयपुर के एक कारखाने के गार्ड की नौकरी करता था. जयपुर का रहने वाला योगेश शर्मा भूप की पत्नी आशा से प्रेम करता था.
पत्नी और प्रेमी ने रची हत्या की साजिश
आशा प्रेमी योगेश के प्रेम में डूबी रहती थी. योगेश उसे अक्सर जयपुर बुलाता था. जब भी आशा जयपुर आने की बात करती तो भूप सिंह मना कर देता. भूप दोनों के प्यार में रोड़ा बनने लगा था. प्रेमी से मिलने की बेचैनी पति का बार-बार 'ना' कहना आशा ही नहीं उसके प्रेमी योगेश को भी खटकने लगा था.
एक दूसरे से मिलने की बेताबी ने एक खतरनाक साजिश को जन्म दिया. पुलिस के मुताबिक षड्यंत्र के तहत योगेश ने भूप सिंह के सिर पर गैस सिलेंडर वाले पाइप से सिर पर मारा. जिंदा न रह जाए इस बात की तसल्ली के लिए गला भी दबाया. पुलिस की मानें तो योगेश ने भूप के सिर पर सिलेंडर से भी वार किया. शव को फेंककर वो फरार हो गया.
पुलिस के बचने के लिए बनाया प्लान B
पूछताछ शुरू हुई तो योगेश ने साजिश का प्लान भी B शुरू कर दिया. अब उसे पुलिस को गुमराह कर हत्या को प्रॉपर्टी विवाद में तब्दील करना था. चूंकि भूप सिंह के भाई और परिवार में संपत्ति को लेकर पहले से विवाद चल रहा था. ऐसे में योगेश जांच की दिशा को उस तरफ मोड़ने की कोशिश करने लगा. कहते हैं न...चोर की दाढ़ी में तिनका होता है...पुलिस को गुमराह करने की इस कड़ी में उससे कुछ गलतियां हुईं जिससे पुलिस की शंका गहराने लगी. फिर पुलिस ने पूछताछ का अंदाज बदला और कथित सच उगलवा लिया.
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने अनैतिक संबंध बनने फिर साजिश रचने से लेकर हत्या की पूरी कहानी बयां कर दी. पुलिस ने भूप की पत्नी आशा और उसके प्रेमी योगेश को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ अभी भी जारी है.
यहां देखें Video
यह भी पढ़ें:
पेट्रोलपंप पर ट्रैक्टर आते ही विदेश लड़कियां करने लगी डांस, Video वीडियो की पूरी कहानी आई सामने
ADVERTISEMENT

