पेट्रोलपंप पर ट्रैक्टर में बज रहा था 'चुनरी-चुनरी' सॉन्ग, फॉरेनर्स की टीम ने जमकर लगाए ठुमके, Video वायरल

राजस्थान के बूंदी में पेट्रोल पंप पर विदेशी पर्यटकों ने 'चुनरी चुनरी' गाने पर जमकर डांस कर दिया. ट्रैक्टर से बज रहे गाने पर थिरकते पर्यटकों का वीडियो वायरल है.

Bundi viral video, Foreign tourists dance, Chunari Chunari dance, Rajasthan petrol pump video, Bundi tourists news
तस्वीर: भवानी सिंह.
social share
google news

एक पेट्रोलपंप का वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आप जरूर कहेंगे...ये होती है लाइफ. भारत भ्रमण पर आए विदेश टूरिस्ट की कार एक पेट्रोलपंप पर रुकी. यहां एक ट्रैक्टर भी डीजल भरवाने आया. ट्रैक्टर में बॉलीवुड सॉन्स 'चुनरी-चुनारी' बज रहा था. सॉन्ग सुन पर्यटक कार से निकले और वहीं पेट्रोलपंप पर डांस करने लगे. 

इस मूवमेंट का वीडियो किसी ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. राजस्थान तक ने जब इसके बारे में पता कि तो पता चला कि ये वीडियो राजस्थान के बूंदी जिले के गेंडोली इलाके का है. गेंडोली खुर्द के भरत दाधीच अपना ट्रैक्टर लेकर डीजल भरवाने निकले. उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर में उनके 'चुनरी-चुनरी' सॉन्ग बज रहा था. 

उसी पेट्रोलपंप पर एक कार भी रुकी जिसमें विदेशी मेहमान थे. उन्होंने उस मूवमेंट को एंजॉय करना शुरू किया. वे पेट्रोलपंप पर ही डांस करने लगे. अब इस वीडियो पर तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं. लोगों की मानें तो विदेशी मेहमान इंडिया में हर मूवमेंट को एंजॉय कर रहे हैं. ये वीडियो देख लोग लोगों का ये भी मानना है कि शर्म-संकोच  छोड़ वे हर वक्त को जी भरकर जी रहे हैं. 

यह भी पढ़ें...

देखें वीडियो 


 

    follow on google news