जैसलमेर की खूबसूरती को बदनाम कर गई एक कार और उसमें बैठी एक लड़की. रेगिस्तान, किले और रहस्यमय कुलधरा जैसे स्थानों को देखने दुनिया भर से लोग आते हैं. लेकिन इस बार एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती ने ऐसा वीडियो शूट किया कि जैसलमेर बदनाम होने लगा.
ADVERTISEMENT
बुजुर्ग से अश्लील हरकत, वीडियो वायरल
शुरुआत एक वीडियो से हुई जिसमें युवती एक बुजुर्ग बकरी चराने वाले को करीब बुलाकर न्यूड होकर युवती उसे उकसाती दिख रही है. बुजुर्ग का रिएक्शन भी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. वीडियो तेजी से वायरल हुआ और जैसलमेर पुलिस हरकत में आ गई.
बकरी चराने वाले बुजुर्ग केस की पूरी डिटेल पढ़ें
कुलधरा में गार्ड के सामने अश्लील ऑफर
जैसलमेर के हॉन्टेड प्लेस कुलधरा में युवती अपने बॉयफ्रेंड के साथ पहुंची. वीडियो में वह एक गार्ड को ऑफर देती नजर आती है जिसे वह नजरअंदाज करता है. फिर चुपके से वीडियो शूट कर उसने पोर्न साइट पर डाल दिया गया.
कुलधरा वीडियो केस में क्या निकली सच्चाई? पढ़ें यहां
दौसा में ट्रक ड्राइवर के साथ आपत्तिजनक हरकत
दौसा जिले में एक ट्रक ड्राइवर से रास्ता पूछने के बहाने युवती ने उसके साथ आपत्तिजनक हरकत की और उसका भी वीडियो रिकॉर्ड किया गया. यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
दौसा वायरल वीडियो का पूरा सच जानिए
सोशल मीडिया अकाउंट ब्लॉक, लेकिन वीडियो अभी भी मौजूद
पुलिस ने युवती के सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया है लेकिन X (ट्विटर) समेत कई प्लेटफॉर्म पर वीडियो अभी भी शेयर हो रहे हैं. इनमें से कुछ जैसलमेर और कुछ राजस्थान के अन्य शहरों के बताए जा रहे हैं.
परिवार का दावा- नहीं थी जानकारी, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में की है पढ़ाई
युवती के परिवार का कहना है कि उन्होंने कर्ज लेकर उसे सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनाया था ताकि वह नौकरी कर घर का कर्ज उतारे. वे समझते रहे कि बेटी किसी प्राइवेट कंपनी में काम कर रही है, लेकिन असलियत कुछ और निकली.
सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती की पूरी कहानी पढ़ें
ऑफिस से शुरू हुआ गंदा धंधा
बताया जा रहा है कि युवती को ऑफिस में काम करने के दौरान ही ऐसे वीडियो बनाने की लत लग गई थी. बाद में वह सड़क पर भेलपुरी वाला, डिलीवरी बॉय, गार्ड, ड्राइवर-किसी को नहीं छोड़ी. सभी के साथ वीडियो शूट कर भद्दी साइट पर अपलोड करती थी.
भेलपुरी वाले और डिलीवरी बॉय के वीडियो का क्या हुआ?
'पोर्न एक्सप्रेस' बनी कार, बदनाम कर गई शहर
जिस कार में युवक-युवती घूमते थे उसे अब लोग 'पोर्न एक्सप्रेस' का नाम दे रहे हैं. युवती राह चलते लोगों को भी रुकने पर अश्लील ऑफर देती और वीडियो रिकॉर्ड कर लेती. जैसलमेर जैसे पर्यटन स्थल की छवि को इस घटना ने नुकसान पहुंचाया है.
कोर्ट से मिली जमानत
नोएडा के फ्लैट से गिरफ्तार किए गए युवक और युवती को कोर्ट से जमानत मिल चुकी है. लड़की के अश्लील वीडियो सोशल मीडिया से बरामद हुए हैं, जिनमें से कुछ को हजारों-लाखों में ऑनलाइन बेचा गया था.
ADVERTISEMENT