राजस्थान के झुंझुनू जिले के डूंडलोद गांव से एक ऐसी सनसनीखेज साजिश सामने आई है, जिसने पुलिस और स्थानीय लोगों को हैरान कर दिया है. यहां घर की बहू ने ही अपने ही घर में लाखों की लूट का ऐसा परफेक्ट प्लान रचा कि पहली नजर में पुलिस भी चकमा खा गई. महिला ने न सिर्फ घर का सामान बिखेरा बल्कि खुद के हाथ-पैर बांधकर चाकू की नोक पर लूट होने की कहानी गढ़ दी. हालांकि, अपराध की यह स्क्रिप्ट ज्यादा देर तक टिक नहीं सकी और पुलिस की पैनी नजरों ने घर के पलंग के भीतर छिपे उस सच को ढूंढ निकाला जिसे महिला ने बड़ी चालाकी से दबाया था. आइए विस्तार से जानते है पूरी कहानी.
ADVERTISEMENT
चाकू की नोक पर 10 लाख की लूट का बनाया नाटक
19 जनवरी 2026 की दोपहर को रुकसार नामक महिला ने पुलिस को बदहवास हालत में सूचना दी कि जब वह घर पर अकेली थी, तब तीन महिलाओं और एक पुरुष ने उसके घर में घुसपैठ की. रुकसार का दावा था कि लुटेरों ने उसे चाकू दिखाकर डराया, उसके हाथ-पैर बांध दिए और अलमारी में रखा करीब 10 लाख रुपये का सोना और 25 हजार रुपये की नकदी लेकर रफूचक्कर हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची. शुरुआत में घर का बिखरा हुआ सामान और महिला की हालत देखकर मामला गंभीर लूट का लगा, लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, कहानी के झोल सामने आने लगे.
पुलिस को ऐसे हुआ शक
झुंझुनू पुलिस को मौके पर कुछ ऐसी चीजें दिखीं जो किसी भी लूट की घटना से मेल नहीं खा रही थीं. सबसे पहले तो घर के मुख्य दरवाजों के ताले सुरक्षित थे और दीवार फांदने या जबरन घुसने का कोई निशान नहीं मिला. इसके अलावा, रुकसार बार-बार घटना के समय को लेकर अपने बयानों को बदल रही थी. पुलिस को यह भी अजीब लगा कि दिनदहाड़े इतनी बड़ी वारदात हुई और पड़ोसियों को भनक तक नहीं लगी.
पलंग ने खोल दिया सारा राज
शक गहराने पर पुलिस ने घर की दोबारा गहन तलाशी ली. जब पुलिस ने रुकसार के बिस्तर और पलंग की जांच की, तो सारा लूटा हुआ सोना और नकदी उसी के अंदर छिपा हुआ मिला. पुलिस की सख्ती के बाद रुकसार ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
क्यों रची यह साजिश?
पूछताछ में रुकसार ने बताया कि उसे एक प्लॉट (जमीन) खरीदनी थी, जिसके लिए उसे पैसों की जरूरत थी. उसने सोचा कि अगर वह घर में लूट की कहानी बना दे, तो वह गहने बेचकर पैसे जुटा लेगी और किसी को शक भी नहीं होगा. उसने गहने और पैसे पलंग के नीचे छिपाए और खुद के हाथ-पैर बांधकर लूट का नाटक रचा.
अब होगी कानूनी कार्रवाई
झुंझुनू पुलिस ने रुकसार के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराने और पुलिस को गुमराह करने के आरोप में कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि इस तरह की झूठी सूचनाएं देने वालों के खिलाफ कोर्ट में इस्तगासा पेश किया जाएगा.
यहां देखें वीडियो
इनपुट- नैना शेखावत
यह खबर भी पढ़ें: जांच कमेटी में भी बैठे थे 'चोर'! राजस्थान भर्ती घोटाले में SOG का बड़ा खुलासा, टेक्निकल हेड समेत 5 दबोचे गए
ADVERTISEMENT

