राजस्थान के जोधपुर में अपराध का एक ऐसा अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई. यहां एक देवर और भाभी ने मिलकर एक टैक्सी ड्राइवर को चूना लगाया और उसकी कार लेकर फरार हो गए. हालांकि, उनकी यह होशियारी ज्यादा देर नहीं चली और जोधपुर की महामंदिर थाना पुलिस ने नाकाबंदी कर दोनों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. आइए विस्तार से जानते है क्या है पूरा मामला?
ADVERTISEMENT
नागौर जाने के बहाने ली थी किराए पर कार
घटना की शुरुआत पाली जिले के रानी से हुई. नागौर के पीरबाग का रहने वाला मुकद्दर खान अपनी भाभी हिना के साथ रानी पहुंचा. वहां उन्होंने एक टैक्सी ड्राइवर गोविंद से संपर्क किया और कहा कि उन्हें अर्जेंट नागौर जाना है. ₹1500 में भाड़ा तय हुआ और दोनों कार (Swift) लेकर नागौर के लिए निकल पड़े. ड्राइवर को जरा भी अंदाजा नहीं था कि उसके पीछे बैठे सवारी असल में उसकी कार लूटने का प्लान बना रहे हैं.
रेलवे फाटक पर दिया चकमा और कार लेकर रफूचक्कर
जैसे ही कार जोधपुर के महामंदिर इलाके में फुलेराव घाटी के पास पहुंची, वहाँ रेलवे क्रॉसिंग बंद थी. इसी दौरान भाभी हिना ने ड्राइवर से जल्दी पहुंचने की बात कही और उसे नीचे उतरकर फाटक खुलवाने की स्थिति देखने को कहा. ड्राइवर जैसे ही गाड़ी से नीचे उतरा, वह चाबी कार में ही छोड़ गया. मौका पाकर देवर मुकद्दर खान तुरंत ड्राइवर की सीट पर बैठा और कार लेकर तेजी से फरार हो गया. अपनी आंखों के सामने अपनी कार चोरी होते देख ड्राइवर दंग रह गया.
नाकाबंदी में फंसे भाईजान और भाभीजान
ड्राइवर गोविंद ने तुरंत महामंदिर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीसीटीवी कैमरों और तकनीकी साधनों की मदद ली. पूरे शहर में कड़ाई से नाकाबंदी कर दी गई. कुछ ही समय बाद केरू चौपड़ इलाके में पुलिस ने कार को घेराबंदी कर रोक लिया. कार के भीतर मुकद्दर खान और हिना मौजूद थे. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर कार बरामद कर ली है.
पहुंचे सलाखों के पीछे
पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि दोनों रिश्ते में देवर-भाभी हैं. मुकद्दर खान नागौर का रहने वाला है, जबकि हिना जोधपुर की ही निवासी है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इन दोनों ने पहले भी इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया है. इस घटना ने लोगों के बीच यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर अनजान सवारियों पर भरोसा कैसे किया जाए. फिलहाल मुकद्दर भाई और उनकी भाभी जान जेल की हवा खा रहे हैं.
यहां देखें वीडियो
ADVERTISEMENT

