नाक काटी, हाथ-पैर तोड़े: जोधपुर में युवती को भगाकर ले जाना युवक को पड़ा भारी, ग्रामीणों ने की बर्बर पिटाई

जोधपुर के लूणी थाना क्षेत्र के शुभदंड गांव में युवती को भगाकर ले जाने के आरोप में युवक पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. उसकी नाक काट दी गई और हाथ-पैर तोड़ दिए गए. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, युवक अस्पताल में भर्ती है.

jodhpur
jodhpur

अशोक शर्मा

follow google news

Jodhpur: राजस्थान के जोधपुर जिले के लूणी थाना क्षेत्र में एक युवक को युवती को भगा ले जाना भारी पड़ गया. युवती के परिजनों ने युवक को पकड़कर खूब पीटा और उसकी नाक काट दी और हाथ-पैर भी तोड़ डाले. फिलहाल युवक अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है.

Read more!

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के अनुसार, शुभदण्ड गांव का रहने वाला दिनेश बिश्नोई 26 दिसम्बर को गांव की ही एक युवती को भगा ले गया था. परिजनों की शिकायत पर पुलिस और ग्रामीणों ने दबाव बनाया तो दिनेश ने गुरुवार को युवती को छोड़ दिया. युवती सुरक्षित थाने पहुंच गई, जहां से उसे सखी सेंटर भेज दिया गया. मामला यहीं शांत हो सकता था लेकिन शुक्रवार को जब दिनेश वापस गांव पहुंचा तो माहौल गरमा गया.

एसयूवी से लगा रहा था चक्कर, ग्रामीणों ने घेरा

बताया जा रहा है कि शुक्रवार दोपहर दिनेश अपनी एसयूवी गाड़ी लेकर गांव के सरकारी स्कूल के आसपास चक्कर काट रहा था. उसे देखते ही ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने गाड़ी का पीछा किया और उसे चारों तरफ से घेर लिया. ग्रामीणों ने पहले उसकी गाड़ी में तोड़फोड़ की और फिर दिनेश को बाहर निकालकर लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया.

नाक काटी और लहूलुहान हालत में छोड़ा

हमलावरों ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं. पिटाई के दौरान दिनेश के हाथ-पैर फ्रैक्चर हो गए. गुस्से में पागल युवती के परिजनों ने धारदार हथियार से उसकी नाक काट दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी उसे खून से लथपथ हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गए. सूचना मिलने पर परिजनों ने उसे मथुरादास माथुर (MDM) अस्पताल में भर्ती कराया.

पिता और भाई समेत तीन गिरफ्तार

लूणी थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि इस हिंसक हमले के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है. पुलिस ने युवती के पिता और भाई सहित तीन मुख्य आरोपियों प्रकाश, दलाराम और करनाराम को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब इस मामले में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है.

अपराधिक रिकॉर्ड वाला है घायल युवक

पुलिस जांच में सामने आया है कि घायल दिनेश बिश्नोई का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. वह पहले मादक पदार्थों की तस्करी (NDPS एक्ट) के मामले में जेल जा चुका है. इसके अलावा, वह पोक्सो एक्ट (POCSO Act) के एक मामले में भी आरोपी है और जमानत मिलने के बाद से कोर्ट में पेश नहीं हो रहा था. उसके खिलाफ युवती को बहला-फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट पहले ही दर्ज थी.

पुलिस कर रही है आगे की जांच

लूणी थाना पुलिस ने मामले में अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. एसयूवी में तोड़फोड़ और जानलेवा हमले की जांच जारी है. पुलिस का कहना है कि कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी देखें: कौन हैं राखी राठौड़, जिन्हें बीजेपी ने सौंपी राजस्थान महिला मोर्चा की कमान

    follow google news