मेरठ के बाद तिजारा में नीले ड्रम में मिला पति का शव, डेड बॉडी गलाने के लिए डाला नमक, पत्नी बच्चों समेत फरार

यूपी के मेरठ में सौरभ हत्यांकांड के बाद अलवर के खैरथल तिजारा में भी नीले ड्रम का मामला सामने आया है. पत्नी, 3 बच्चे और मकान मालिक का बेटा गायब हैं.

blue drum murder Rajasthan, Khairthal Tijara murder case, Kishangarh Bas crime news, Shahjahanpur man found dead, Rajasthan crime latest
तस्वीर: हिमांशु शर्मा.

हिमांशु शर्मा

• 11:16 AM • 18 Aug 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश के मेरठ में जो मुस्कान ने किया क्या वहीं मामला राजस्थान के खैरथल तिजारा में रिपीट हो गया? एक मकान की छत पर रखे नीले ड्रम में नमक के साथ गल रहे और तेज दुर्गंध दे रहे एक शव की कहानी भी कुछ यही इशारा कर रही है. हालांकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है. 

Read more!

 मामला खैरथल तिजारा के किशनगढ़बास की आदर्श कॉलोनी का है. यहां एक मकान की मकान मालकिन मिथलेश जब छत पर गईं तो काफी तेज दुर्गंध आने पर परेशान हो गईं. उन्होंने चारो तरफ देखा. कुछ पता नहीं चला. छत पर बने कमरे में हंसराज उर्फ सूरज का परिवार भी गायब था. मिथिलेश ने अपने पति को ये सब बताया. फिर मकान मालिक राजेश ने पुलिस को खबर की. 

नीले ड्रम की बात सुन इलाके में फैली सनसनी

इधर पुलिस पहुंची और छत पर पड़ताल शुरू किया जो एक नीले रंग का ड्रम दिख. उसपर एक पत्थर रखा था. पुलिस ने पत्थर हटाया. ड्रम में एक लाश सड़ रही थी. लाश को गलाने के लिए नमक डाला गया था. पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और फोरेंसिंक टीम को बुलाकर नमून लिए गए. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. 

प्राथमिक जांच में सामने आई ये बात 

पता चला कि मृतक कोई और नहीं बल्कि उसी मकान की छत पर डेढ़ महीने पहले किराए पर कमरा लेकर पत्नी और 3 बच्चों के साथ रहने आया हंसराज ऊर्फ सूरज है. सूरज उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के नवादिया नावजपुर का रहने वाला है. वो किशनगढ़ बास इलाके में ईंट-भट्‌ठे पर मजदूरी करता था. 

गले पर धारदार हथियार के निशान, पत्नी शनिवार से गायब 

पुलिस की जांच में सामने आया कि युवक सूरज की हत्या धारदर हथियार से गला रेतकर की गई है. रविवार को युवक के शव से तेज बदबू आने के बाद पुलिस पहुंची. पता चला कि उसकी पत्नी अपने 3 बच्चों के साथ शनिवार से गायब है. 

मकान मालिक का बेटा भी गायब 

प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया के मकान मालिक राजेश का बेटा जितेंद्र भी गायब है. जितेंद्र का 14 साल का बेटा है और उसकी पत्नी की 12 साल पहले मौत हो गई है. जितेंद्र प्रॉपर्टी का काम करता है. 

इन बिंदुओं पर पुलिस की जांच शुरू

  • सूरज की हत्या कबऔर कैसे की गई. हत्या किसने की. 
  • हत्याकी वजह क्या थी.
  • हत्यारे कहां चले गए?
  • कहानी मेरठ के मुस्कान और सौरभ जैसी है?
  • मकान मालिक का बेटा जितेंद्र भी सूरज की पत्नी के साथ फरार है?
  • जितेंद्रऔर सूरज की पत्नी का क्या कनेक्शन है?
  • यदि कोई कनेक्शन है तो इसकी कहानी क्या है?

डिप्टी एसपी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस उनकी जांच पड़ताल में जुटी है. मामले की जांच पड़ताल के लिए मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया है. पुलिस मौके से साक्ष्य जुटाने का प्रयास कर रही है.

यह भी पढ़ें: 

कोटा के रामगंज मंडी वाले नेता जी का डर्टी कांड, बहू ने बताई ऐसी बातें कि शॉक्ड रह गए लोग
 

    follow google news