कोटा में एक युवक को भाभी के अवैध संबंध पर आपत्ति जताना भारी पड़ गया. देवर को अपनी जान गंवानी पड़ी. जब इस हत्या की तह तक पुलिस पहुंची तो पति के जेल जाने के बाद पत्नी के कथित इश्क की पूरी स्टोरी सामने आ गई. इस इश्क के बीच देवर ने एंट्री मारी और ऐतराज जताया तो भाभी के कथित प्रेमी को नागवार गुजरा. फिर क्या था हुआ वही जिसकी आशंका किसी को भी न थी.
ADVERTISEMENT
(25) वर्षीय युवक भंवरलाल भील उर्फ भोला का खून से सना शव गुरुवार को कोटा के डोलिया गांव में एक सुनसान स्थान से बरामद किया गया था. पुलिस ने जांच की और पूरी कहानी सामने आ गई. रानपुर थाने के अधिकारी रामविलास ने बताया कि महिला के अपने पड़ोस में रहने वाले हेमराज भील के साथ कथित तौर पर अवैध संबंध थे. हेमराज पर आरोप है कि उसने अपने साथी बबलू भील की मदद से भंवरलाल की हत्या की है.
भंवरलाल को कुछ सप्ताह पहले ही भाभी और हेमराज के इस संबंध की भनक लग गई थी. उसने दोनों से कहा कि वे ऐसा न करें. भंवरलाल ने गुरुवार को हेमराज को देखा और उसे अपनी भाभी से फिर से दूर रहने को कहा. इस पर दोनों के बीच हाथापाई हुई और हेमराज ने बबलू की मदद से भंवरलाल को पत्थरों और डंडों से कथित तौर पर पीटकर हत्या कर दी. इसके बाद दोनों मौके से भाग गए. बाद में भंवरलाल का शव बरामद किया गया. भंवरलाल के चाचा की शिकायत के आधार पर पुलिस ने हेमराज और बबलू के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और जांच शुरू की है.
हेमराज गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी
पुलिस ने एक ओरापी हेमराज को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को नामजद किया था. अन्य आरोपी बबलू की तलाश जारी है. पुलिस के मुताबिक भंवरलाल गुरुवार को उसके साथी कंवरलाल के साथ सुबह करीब 10 बजे घर से निकला. वो हेमराज उर्फ हेमू को समझाने खेत की तरफ गया. वहां हेमराज और उसके साथी के साथ कहासुनी हो गई. इसके बाद हेमराज ने भंवरलाल के ऊपर लठी से वार कर दिया. उसके सिर के पीछे जोरदार चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मृतक भंवरलाल के शव का पोस्टमार्टम करवाया. ध्यान देने वाली बात है कि भंवरलाल के बड़ा भाई एक मामले में जेल में है.
यह भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT