कांग्रेस विधायक ललित यादव का अनीता जाटव पर बड़ा बयान, कहा-'पैसे लिए हैं तो उन्हें पद से हटा दो'

Rajasthan News: अलवर लोकसभा प्रत्याशी और मुंडावर विधायक ललित यादव ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अपनी ही पार्टी की विधायक अनीता जाटव को लेकर बेबाक बयान दिया है. ललित यादव ने साफ कहा कि अगर कोई रिश्वतखोरी में लिप्त पाया जाता है तो उसे तुरंत पद से बर्खास्त कर देना चाहिए, चाहे वह उनकी पार्टी का ही क्यों न हो.

Rajasthan News
Rajasthan News

आंचल गुप्ता

follow google news

Lalit Yadav Interview: राजस्थान की राजनीति में इन दिनों भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के आरोपों को लेकर पारा चढ़ा हुआ है. इसी बीच अलवर जिले के मुंडावर से कांग्रेस विधायक ललित यादव ने एक ऐसा बयान दिया है जिसने राजनीतिक गलियारों में खलबली मचा दी है. राजस्थान तक से खास बातचीत के दौरान ललित यादव ने अपनी ही पार्टी की विधायक अनीता जाटव के नाम पर उठे विवाद पर रिएक्शन सामने आया है.

Read more!

भ्रष्टाचार के सवाल पर ललित यादव ने बेहद सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि "भले ही कोई हमारे परिवार का व्यक्ति भी चोरी करता है या गलत काम में शामिल होता है तो हम उतने ही उसके भी खिलाफ हैं जितने बाकी लोगों के." उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वह कांग्रेस विधायक अनीता जाटव का पक्ष नहीं ले रहे हैं. यदि मीडिया और जनता के सामने भ्रष्टाचार की बात आई है तो जांच होनी चाहिए.

पद से हटाने की मांग

ललित यादव ने आगे कहा कि अगर अनीता जाटव या कोई भी अन्य विधायक रिश्वतखोरी में लिप्त पाया जाता है, तो पार्टी और सरकार को तुरंत एक्शन लेना चाहिए. उन्होंने कहा, "मैं तो यह कह रहा हूं कि यदि वे दोषी पाए जाते हैं, तो उन्हें पद से हटाकर दोबारा चुनाव (उपचुनाव) करवाए जाने चाहिए." ललित यादव का मानना है कि जनता बड़ी उम्मीदों के साथ अपने प्रतिनिधि को चुनती है और यदि वह प्रतिनिधि भ्रष्टाचार में डूब जाए, तो उसे कुर्सी पर रहने का कोई हक नहीं है.

यहां देखें पूरा इंटरव्यू

बीजेपी सरकार पर भी साधा निशाना

अपनी ही पार्टी पर टिप्पणी के साथ-साथ ललित यादव ने भजनलाल सरकार को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान बीजेपी सरकार में हर काम का 'रेट फिक्स' है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जैसे परचून की दुकान पर दाल और चीनी का भाव तय होता है, वैसे ही बीजेपी राज में थानों और तहसीलों में रिश्वत का रेट फिक्स है. उन्होंने मांग की कि सरकार को हर कार्यालय के बाहर भ्रष्टाचार की रेट लिस्ट लगा देनी चाहिए ताकि जनता को पता रहे.

सचिन पायलट और मुख्यमंत्री पद पर बोले

बातचीत के दौरान उन्होंने सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाए जाने की संभावनाओं पर भी सकारात्मक बात कही. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सब कुछ संभव है और पायलट एक बेहद सुलझे हुए और अनुभवी नेता हैं, हालांकि इसका अंतिम फैसला हाईकमान ही करेगा.

ये भी पढ़ें: कोटा: एग्जॉस्ट होल से घर में घुस रहा चोर फंसा, फैमिली लौटी तो उसे लटका देख मचाया शोर, कार से आया था आरोपी

    follow google news