कोटा: एग्जॉस्ट होल से घर में घुस रहा चोर फंसा, फैमिली लौटी तो उसे लटका देख मचाया शोर, कार से आया था आरोपी
राजस्थान के कोटा में चोरी की कोशिश उस वक्त अजीबो-गरीब मोड़ ले गई, जब घर में घुस रहा चोर किचन के एग्जॉस्ट फैन के होल में फंस गया. परिवार के लौटने पर मचा हड़कंप, पुलिस ने बाहर निकाला. चोर 'पुलिस' के स्टिकर वाले कार से चोरी करने आया था. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है.

राजस्थान के कोटा में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. फैमिली की गैरमौजूदगी में हाथ साफ कर फरार होने के चक्कर में एक चोर एग्जॉस्ट होल में फंस गया. मरता क्या न करता... वो इतना लाचार हो गया कि बेबस होकर उसी होल में लटका रहा . जब उस घर के लोग लौटकर आए तो किचन के होल में लटके शख्स को देख शॉक्ड रह गए. उन्होंने शोर मचाना शुरू किया. लोग जुटे तो चोर लगा धमकी देने. पुलिस आई तो उसे होल से बाहर निकाला जा सका.
क्या है पूरा मामला?
कोटा के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के प्रताप नगर इलाके में सुभाष कुमार रावत का घर है. 3 जनवरी को वे पत्नी के साथ खाटू श्याम का दर्शन करने गए थे. 4 जनवरी की रात करीब एक बजे जब वे घर लौटे और पत्नी ने मेन गेट का ताला खोला. अचानक स्कूटी की हेडलाइट की रोशनी में रसोई की तरफ अजीब नजारा दिखा. एग्जॉस्ट फैन वाले होल में एक युवक आधा अंदर और आधा बाहर लटका हुआ था. ये देख सुभाष कुमार की पत्नी ने शोर मचाना शुरू किया. ये देख चोर का दूसरा साथी जो नीचे था वो फरार हो गया. शोर सुनकर आसपास के बहुत लोग जुट गए.
धमकी देने लगा चोर
शोर सुनकर पड़ोसी जुट गए. चोर उसी तरह एग्जॉस्ट होल से लटका सभी को धमकी देने लगा. चोर बोला- 'मेरे कई साथी आसपास मौजूद हैं. वे एक इशारे पर आ जाएंगे.' इधर घर वालों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुलिस पहुंची तो काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला जा सका.
यह भी पढ़ें...
पड़ोसी ने बताई असली बात
आरोपी एक कार से आए थे जिसपर पुलिस लिखा हुआ था. कार के विडो पर सफेद पर्दे लगे हुए थे. पड़ोस में रहने वाले एडवोकेट अमन सिंह ने बताया कि यह कार पहले भी गली में संदिग्ध हालत में घूमती देखी गई थी. इस संबंध में बोरखेड़ा थाने में पहले भी शिकायत दी जा चुकी थी.
आरोपी को लोगों ने घूमते देखा था
स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी रात करीब 12:20 बजे से घर के आसपास घूम रहा था. वो 12:50 बजे के आसपास एग्जॉस्ट के छेद से अंदर घुसने की कोशिश में फंस गया. जब घरवाले लौटे तो पुलिस को फोन किया. करीब डेढ़ बजे पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को बाहर निकालकर हिरासत में लिया.
आरोपी गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ बोरखेड़ा थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. फरार साथी की तलाश भी की जा रही है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी ने इससे पहले क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम दिया है या नहीं. एक छोटी सी चूक ने चोरी की योजना को नाकाम कर दिया और आरोपी अपनी ही तरकीब में ऐसा फंसा कि सबके सामने बेबस हो गया. इस तरह चोरी की बड़ी वारदात होते-होते रह गई. अब एग्जॉस्ट फैन के होल में फंसकर लटके हुए चोर का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है.
यह भी पढ़ें:
बाड़मेर वाले वकील साहब बुरे फंसे, हसीना का हुस्न देख फिसले, बना गया अश्लील VIDEO, ऐसे हुआ खुलासा
जैसलमेर पोर्न कांड: बुजुर्ग के सामने न्यूड होने वाली B.tech Girl ने होटल स्टाफ को भी बनाया शिकार










